भोपाल। दिल्ली में आयोजित हुए 62वीं राष्ट्रीय शालेय फ्लोर हॉकी टूर्नामेंट में एमपी का प्रतिनिधित्व करने वाली दिव्या पंथी, सिमरन, माला उइके और शीतल उइके को आपने खेलते हुए तो देखा होगा लेकिन इनकी इस दिनचर्या के बारे में आप नहीं जानते होंगे। आपको बता दें कि ये चारो नेशनल हॉकी प्लेयर गौतम नगर फुटपाथ और वहां के रेलवे के किनारे बनी झुग्गियों में रहती हैं। इनकी जिंदगी बहुत ही संघर्षपूर्ण रही है।