
भोपाल. मन में स्कूल खोलने का सपना लिए एक युवा ने मानसिक तनाव अधिक बढ़ जाने के कारण फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली, हालही उसने अपनी मां को फोन लगाकर बताया था कि मन नहीं लग रहा है, लेकिन किस को पता था कि अब वह दुनिया ही छोड़कर चला जाएगा।
जानकारी के अनुसार शहर के एक्सीलेंस कॉलेज के एक विद्यार्थी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। यह कॉलेज में B. A. प्रथम वर्ष का विद्यार्थी था, परिजनों के अनुसार वह काफी समय से तनाव में था, उसने चंद दिनों पहले ही मां को फोन लगाकर बताया था कि मन नहीं लग रहा है, उसका सपना स्कूल खोलने का था, लेकिन इसी बीच मानसिक तनाव के कारण उसे यह कदम उठा लिया।
जानकारी के अनुसार अभिषेक लोधी (17) पुत्र गणपत लोधी मुख्य रूप से रायसेन जिले का निवासी है, जो चूना भट्टी क्षेत्र में आपने ममेरे भाई के साथ रहता था, वह काफी समय से तनाव में था, उसका उपचार भी चल रहा था, अभिषेक के पिता किसान हैं, अभिषेक ने रविवार को फांसी लगा ली थी, शाम को पुलिस को इस बारे में पता चला तो शव को पीएम के लिए भिजवाया गया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि पढ़ाई को लेकर वह तनाव में था, सोते समय भी बड़बड़ाता रहता था, रविवार को वह रूम पर था, लेकिन उसका ममेरा भाई कटिंग बनवाने गया था, जब वह लौट कर आया तो अभिषेक उसे फंदे पर लटका मिला। जिसे उतारकर चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घर आने से पहले लगा लिया फंदा
अभिषेक की चंद दिनों पहले मां से बात हुई तो उसने कहा था कि उसका यहां मन नहीं लग रहा है, उसे यहां ठीक नहीं लग रहा है, और वह जल्दी ही गांव आ जाएगा, लेकिन किसी को यह नहीं पता था कि वह फांसी ही लगा लेगा। यह बात परिजनों ने पुलिस को बताई है, परिजनों ने यह भी बताया कि वह कॉलेज में आने के बाद से अधिक तनाव में रहने लगा था, क्योंकि उसका सपना एक बड़ा स्कूल खोलने का था, लेकिन उसे लग रहा था कि वह कुछ नहीं कर पा रहा है।
Published on:
18 Oct 2021 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
