27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रा के अश्लील वीडियो और फोटो लेने वाले आरोपी की शिकायत पर भी की डील

निलंबित टीआई की करतूत: छात्रा के परिजन पर दबाव बनाकर कराया समझौता

2 min read
Google source verification
news_xxx_in_bhopal.jpg

भोपाल : अयोध्यानगर थाने में तैनाती के दौरान कॉलगर्ल के साथ मिलकर व्यापारियों को ब्लैकमेल करने के आरोप में निलंबित टीआई हरीश यादव पर बहेरिया, सागर क्षेत्र की एक छात्रा द्वारा की गई शिकायत को दबाने का मामला सामने आया है।

छात्रा ने पूर्व सहपाठी छात्र पर मोबाइल से बनाए गए फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर परेशान करने की शिकायत की थी, लेकिन निरीक्षक यादव ने आरोपी पक्ष से साठगांठ कर समझौता करा दिया। इसके लिए टीआई ने छात्रा के पिता को थाने बुलाया और लडक़ी की बदनामी की बात कहकर जबरिया समझौता करा दिया।

थाने में परेशान छात्रा के परिजनों पर दबाव बनाने के दौरान उन्होंने दिखावे के लिए एक पेज पर युवक से माफीनामा भी लिखवाया था। टीआइ ने युवक से वह मोबाइल भी जब्त करने की बात कही थी, लेकिन बाद में ऐसा नहीं किया।

यह था मामला
डीडीनगर निवासी छात्रा मकरोनिया क्षेत्र के एक कॉलेज में पढ़ती थी। उसके साथ अभिषेक नाम का युवक भी पढ़ता था। पहचान होने के बाद युवक-युवती ने एक साथ फोटो खींचे और वीडियो बनाए लेकिन जब युवती पढ़ाई के लिए जबलपुर चली गई तो युवक उसे बार-बार सागर आने के लिए परेशान करने लगा। मजबूरी में जब युवती उसके कहने पर आई तो उसे फोटो-वीडियो दिखाकर परेशान करने लगा।

दूसरे थाने क्षेत्र में दखल
अब जांच में खुलासा हुआ कि पीडि़ता, आरोपी, घटना स्थल मकरोनिया थाना क्षेत्र में आते हैं बहेरिया की सीमा में नहीं फिर भी निरीक्षक तीन दिन तक कभी पीडि़त तो कभी दूसरे पक्ष को थाने बुलाते रहे। बाद में पीडि़त पक्ष मकरोनिया थाने पहुंचे। निरीक्षक उपमा सिंह ने भी बहेरिया थाने में बुलाने को गलत माना और टीआइ यादव से बात की।

निरीक्षक हरीश यादव की लापरवाहियों की जांच कराई जाएगी। एक मामले में गंभीर आरोपों के चलते मंगलवार को टीआइ को निलंबित किया गया है।
- अमित सांघी, एसपी सागर