
12 वीं में फर्स्ट डिविजन लाने पर स्टूडेंट्स को मिलेगी स्कूटी
भोपाल. प्रदेश में पहली बार प्रस्तुत हो रहा ई बजट सभी वर्ग के लिए फायदेमंद नजर आ रहा है, इस बजट में युवाओं से लेकर महिलाओं और बच्चों तक सभी को एक के बाद एक बड़ी सौगातें मिल रही है। बजट में करीब एक लाख युवा बेरोजगारों को सरकारी नौकरी का प्रावधान किया गया है, वहीं स्टूडेंट के लिए भी एक बड़ी खुशखबरी आई है।
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट पेश करते हुआ कहा कि 12 वीं क्लास फर्स्ट डिविजन से पास करने वाली छात्राओं को अब ई स्कूटी दी जाएगी। ई-स्कूटी मिलने से छात्राओं को आगे की पढ़ाई के लिए किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी, उनका घर से कॉलेज का सफर आसान हो जाएगा।
इस योजना के तहत मिलेगी स्कूटी
कक्षा 12 वीं फर्स्ट डिविजन से पास करने पर छात्राओं को शासन की नई योजना मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना के तहत ई स्कूटी दी जाएगी। आपको बतादें कि शासन द्वारा अब तक फर्स्ट डिविजन से पास होने वाले स्टूडेंट्स को लैपटॉप दिया जाता रहा है, अब छात्राओं को फर्स्ट डिविजन से पास होने पर स्कूटी भी मिलेगी।
91 हजार स्टूडेंट्स को मिले थे लैपटॉप
शासन की योजना के तहत पिछले साल 12 वीं फर्स्ट क्लास से पास करने पर करीब 91 हजार स्टूडेंट्स को लैपटॉप के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा 25-25 हजार रुपए दिए गए थे, ये राशि बच्चों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर की गई थी।
Published on:
01 Mar 2023 01:20 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
