GIS 2025 : भोपाल में होने जा रही ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के कारण परीक्षार्थियों को कोई परेशानी नहीं होगी। परीक्षा केंद्रों पर रिपोर्टिंग सुबह 09 बजे तक है, लेकिन 24 और 25 फरवरी को 09.30 तक परीक्षार्थी एग्जाम सेंटर पहुंच सकते हैं। जाम से बचने के लिए पुलिस प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।
GIS 2025 :मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट होने जा रही है। समिट में विदेशों से हजारों की संख्या में उद्योगपतियों के साथ साथ प्रधानमंत्री मोदी समेत कई राजनीतिक हस्तियां आ रही है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था जैसी कई चीजों में बदलाव किया जाएगा। इस सबका असर शहर की सामान्य आवाजाही पर तो पड़ भी सकता है, लेकिन राजधानी के परीक्षार्थी छात्रों इससे किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। इसकी व्यवस्था स्थानीय प्रशासन ने कर ली है।
जैसा कि हम जानते हैं, देश में सबसे स्ट्रांग प्रोटोकॉल पीएम नरेंद्र मोदी के काफिले का होता है और पीएम खुद डेढ़ घंटे के लिए ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में शामिल होने 24 फरवरी को भोपाल आ रहे हैं। इसी दिन सीबीएससी 10वीं, 12वीं क्लास के पेपर भी हैं। अब उस दिन पीएम के काफिले के प्रोटोकाल के चलते ट्रैफिक डायवर्ट या रोका तो जाएगा, लेकिन परीक्षा देने जा रहे किसी छात्र को पीएम के आने से 5 मिनट पहले तक नहीं रोका जाएगा। इसके अलावा, समिट में आने वाले किसी भी वीवीआईपी के मूवमेंट के दौरान भी किसी स्टूडेंट को परीक्षा केंद्र जाने से नहीं रोका जाएगा। इसके अलावा, प्रशासन ने जाम से बचने के लिए 3 हेल्पलाइन भी जारी किए हैं।
बता दें कि, आगामी 24 फरवरी को ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे से करीब 11:30 बजे तक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में रहेंगे। जिसके चलते शहर का राजभवन, पुराना मछली घर, केएन प्रधान तिराहा से प्रोफेसर कॉलोनी, पॉलिटेक्निक चौराहा, किलोल पार्क, भारत भवन, बोट क्लब आदि क्षेत्रों में सामान्य यातायात प्रभावित रहेगा।
सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा के अंतर्गत 24 फरवरी को ज्योग्राफी का पेपर होगा। 25 फरवरी को 10वीं कक्षा का सोशल साइंस का पेपर होगा। वहीं 25 फरवरी को 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए फ्रेंच, टेक्सेशन, टेक्सटाइल डिजाइन और एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) विषयों का पेपर होगा। एमपी बोर्ड के तहत 25 फरवरी को 12वीं कक्षा के छात्रों का हिंदी का पेपर होगा।
पुलिस ने अभिभावकों और स्कूल संचालकों से अपील की है कि परीक्षाओं और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए समय से पहले आवागमन कराने की व्यवस्था करें। बता दें कि, परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने का रिपोर्टिंग टाइम सुबह 09 बजे निर्धारित है, लेकिन फिर भी एक दिन के लिए इस समय में आधे घंटे तक की ढील रहेगी। यानी परीक्षार्थी 09.30 बजे तक पहुंच सकते हैं। इसके अलावा, जाम से बचने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। परीक्षार्थी 75876-02055 पर व्हाट्सएप या ट्रैफिक पुलिस नंबर 07552677340 या फिर 2443850 पर कॉल कर सकते हैं।