18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंहस्थ 2028 का मैनेजमेंट करेगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, श्रद्धालुओं को मिलेंगी ऐसी आधुनिक सुविधाएं

Simhastha 2028 : सीएम डॉ. मोहन यादव ने सिंहस्थ-2028 के प्रबंधन अधिकारियों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस समेत अपडेट तकनीकों के इस्तेमाल की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया।

2 min read
Google source verification
Simhastha 2028

Simhastha 2028 :मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ-2028 को लेकर प्रदेश के अधिकारियों की अहम बैठक ली। इस दौरान सीएम ने इसके प्रबंधन के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस समेत अपडेट तकनीकों के इस्तेमाल की संभावनाओं पर विचार-विमर्श के लिए भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में आयोजित बैठक को संबोधित किया।

सीएम मोहन यादव के अनुसार, 'सिंहस्थ-2028 को श्रद्धालुओं के लिए अविस्मरणीय अनुभूति के उद्देश्य से आवागमन, पार्किंग, स्नान, भीड़ प्रबंधन, आवास, स्वच्छ पेयजल, भोजन, चिकित्सा सुविधा, अपशिष्ट प्रबंधन समेत सभी पहलुओं के मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान देने को कहा है। व्यवस्थाओं के संचालन में सूचना प्रौद्योगिकी और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस समेत सभी आधुनिक तकनीकों के इस्तेमाल को प्राथमिकता देने को कहा गया है।'

यह भी पढ़ें- एमपी में किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, खाते में आएंगे 2 हजार रुपए

श्रद्धालुओं की यातायात सुगम बनाएगी ई-बस

बैठक में आईआईटी एल्यूमिनाए कॉउंसिल के सतीश मेहता ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के तहत संचालित सोलर गोल्फ कार्ट, इलेक्ट्रिक मिनी बसें और 9 मीटर लंबी बसों से श्रद्धालुओं के आवागमन संबंधी प्रस्ताव रखा गया। प्रस्ताव के अनुसार, देवास, इंदौर और ओंकारेश्वर से उज्जैन पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए ये सुविधा शुरु कराई जाएगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पॉयलेट प्रोजेक्ट के रूप में शहरी क्षेत्र में प्रायोगिक रूप से इस व्यवस्था के संचालन के निर्देश दिए।

उज्जैन में तैयार होंगे 6 नए ग्रिड

सिंहस्थ-2028 को देखते हुए मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, ट्रांसमिशन कंपनी से सामंजस्य कर 6 नए ग्रिड स्थापित करेंगी। त्रिवेणी विहार और चिंतामण हासमपुरा नामक क्षेत्रों में 132 केवी ग्रिडों और विद्युत वितरण कंपनी के चारधाम, नानाखेड़ा, सदावल और वाल्मीकि धाम में चार नए ग्रिडों का निर्माण किया जाएगा। अधिकारियों ने विद्युत वितरण कंपनी के प्रस्तावित 33/11 केवी के ग्रिडों के लिए चिन्हिंत स्थानों का दौरा भी किया।