
'बीबी साहिबा' ने मंच पर दिखाया समाज का अनैतिक और चरित्रहीन पक्ष
भोपाल। मप्र उर्दू अकादमी दिसंबर में मप्र उर्दू ड्रामा फेस्टिवल का आयोजन करने जा रही है। अकादमी की ओर से जारी नोटिफिकेशन में फेस्ट के लिए देश व प्रदेश के निर्देशकों से नाटक आमंत्रित किए गए हैं। इस छह दिवसीय ड्रामा फेस्टिवल में छह उर्दू नाटकों का मंचन किया जाएगा।
देश एवं प्रदेश में जहां भी जिन संस्था के पास उर्दू नाटक तैयार हैं, वह स्क्रिप्ट के साथ संस्था में आवेदन भेज सकती हैं। अकादमी की सचिव डॉ. नुसरत मेहदी ने बताया है कि उन्हीं नाटकों का चयन फेस्टिवल के लिए किया जाएगा, जिन नाटकों की भाषा उर्दू हो, जिसमें किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक व अपशब्दों का प्रयोग नहीं किया गया हो।
साथ ही किसी भी धर्म, जाति या राजनीतिक पार्टियों का जि़क्र न हो। आवेदन 20 अक्टूबर तक मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी के कार्यालय, मुल्ला रमूजी संस्कृति भवन में जमा कराए जा सकते हैं।
मिंटो हॉल में 26 को शंकर व्याख्यानमाला
भोपाल। आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास की ओर से आयोजित किए जाने वाले शंकर व्याख्यानमाला का आयोजन मिंटों हॉल में 26 अक्टूबर को होगा। इस व्याख्यानमाला में स्वामी संवित् सोमगिरि प्रमुख मानव प्रबोधन प्रन्यास का व्याख्यान होगा।
इस अवसर पर अद्ैत अकादमी के आचार्य डॉ. के अरविंद राव के व्याख्यान के बाद कावालम श्रीकुमार पणिक्कर कर्नाटक संगीत द्वारा आचार्य शंकर विरचित स्त्रोतों की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम शाम 6.30 बजे शुरू होगा।
सिंधु आइडल के ऑडिशन 20 को
भोपाल। सिंधी साहित्य अकादमी की ओर से 21 अक्टूबर को सिंधु आइडल का आयोजन किया जा रहा है। सिंधी यूथ के गायन और नृत्य पर आधारित यह प्रस्तुति रवींद्र भवन में शाम 6 बजे शुरू होगी।
इस प्रतियोगिता के लिए 20 अक्टूबर को ईदगाह हिल्स स्थित कम्युनिटी हॉल में ऑडिशन रखे गए है। ऑडिशन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होंगे। 20 अक्टूबर को होने वाले ऑडिशन के लिए प्रतिभागी अकादमी के पते पर आवेदन भेज कर रजिस्ट्रेशन करा सकते है।
Published on:
19 Oct 2018 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
