19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेल्फ स्टडी और ऑनलाइन क्लासेस से दूसरे प्रयास में मिली सफलता

- यूपीएससी में मंडीदीप के जय शिवानी ने हासिल की 81वीं रैंक, दूसरे प्रयास में मिली सफलता

2 min read
Google source verification
Success

सेल्फ स्टडी और ऑनलाइन क्लासेस से दूसरे प्रयास में मिली सफलता

भोपाल। जीवन में जब आप मनचाही सफलता हासिल करना चाहते हैं तो उसके लिए बहुत जरुरी है सही दिशा और अपने लक्ष्य को पाने लिए कठोर मेहनत। जिसने यह कर लिया उसे सफलता जरुर मिलती है। यह बात यूपीएससी-2019 के परीक्षा परिणाम में 81वीं रैंक हासिल करने वाले मंडीदीप के जय शिवानी का। जय शिवानी ने दूसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है। जय ने अपनी स्कूली शिक्षा भोपाल और इंदौर में पूरी की है। जय के पिता मंडीदीप और होशंगाबाद रोड पर इलेक्ट्रॉनिक्स का शोरूम का संचालन करते हैं।

जय का कहना है कि मैं जब डेली कॉलेज इंदौर में पढ़ रहा था तब मन में आईआईटी करने का सपना था। मेरा चयन आईआईटी आईएकएस धनबाद में हो गया। कम्प्यूटर साइंस से आईआईटी थर्ड ईयर में मेरा रुझान यूपीएससी की ओर होने लगा। मैंने 2017 में बीटेक करने के बाद दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी की और पहले प्रयास में इंटरव्यू तक पहुंचा, लेकिन मेरा चयन नहीं हुआ। इसके बाद मैंने दोबारा तैयारी की और मुझे 81वीं रैंक प्राप्त हुई।
स्ट्रेस में काम आया परिवार का समर्थन

जय का कहना है मैंने यूपीएससी के लिए कोई कोचिंग नहीं की। हमेशा सेल्फ स्टडी पर ही फोकस किया। जहां भी प्रॉब्लम होती थी तो सीनियर्स का गाइडेंस लेता था। मैं जब भी परेशान होता तो मेरा परिवार मुझे नैतिक समर्थन देता। परिवार के समर्थन ने ही मुझे यूपीएससी फाइट करने के लिए इंस्पायर किया।

एजुकेशन फील्ड पर करूंगा फोकस

जय का कहना है कि मैं शिक्षा के क्षेत्र में काम करना चाहता हूं। मेरा मानना है कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम जहां देश की भावी पीढ़ी में बदलाव ला सकते हैं। अगर देश में शिक्षा के अच्छे संसाधन होंगे, बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिलेगी तो देश का भविष्य स्वर्णिम होगा। जीवन में कुछ पाने के लिए लक्ष्य का होना जरूरी है,

अगर लक्ष्य तय कर लिया है तो उसे पाने के लिए बिना किसी शार्टकट के पूरी ईमानदारी से सही दिशा में मेहनत करें सफलता निश्चित ही मिलेगी। इसके साथ इस बात का भी ध्यान रखें की जब आप प्रयास करते हैं तो जरूरी नहीं कि सफलता आपको पहले ही प्रयास में मिल जाए, हो सकता इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार भी करना और असफलता भी हाथ लगे।