25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर आपके पैरों पर भी अचानक होने लगती है खुजली, तो जानिए क्या है इसका मतलब

समुद्रशास्त्र के अनुसार शरीर के अंगों पर खुजली होने के कई मायने होते हैं

2 min read
Google source verification
suddenly_start_itching_then_know_what_it_means_according_to_oceanography.jpg

भोपाल. ज्योतिष शास्त्र के तीसरे स्कंध होरा के अंतर्गत समुद्रशास्त्र का अध्ययन किया जाता है। इसेक द्वारा मानव शरीर की बनावट हाव भाव के आधार पर फलित किया जाता है। इसी के तहत शरीर में होने वाले शकुन आदि का विचा किया जाता है।

हालांकि शरीर में खुजली होना सामान्य प्रक्रिया के अंदर आता है। यह शारीर की क्रिया है जो कि किसी भी व्यक्ति को कभी भी हो सकती है। लेकिन यदि बीमारी से हटकर ज्योतिष शास्त्र के नजरिए से देखें तो समुद्रशास्त्र के अनुसार माने तो, शरीर के अंगों पर अचानक खुजली होने से कई प्रकार के संकेत प्राप्त होते हैं। समुद्रशास्त्र में शरीर के अंगों पर खुजली होने के कई फल बताए गए हैं। तो आइए जानते हैं किस अंग पर खुजली होने का क्या मतलब होता है।

आइए अब जानते हैं कि अगर आपके शरीर के अंगों में अचानक होने लगती है खुजली, तो इसका क्या मतलब होता है।

दाएं हाथ में खुजली
अगर किसी व्यक्ति को अचानक दायी हथेली में खुजली होने लगे तो यह धनलाभ का संकेत देता है। उस व्यक्ति को कहीं से धन की प्राप्ति होने वाली है। वही यदि बाएं हाथ में खुजली हो, तो यह धनहानि का भी संकेत होता है।

आंख में खुजली
अगर किसी व्यक्ति को अचानक आंख या आंख के आसपास खुजली होने लगती है तो यह भी पैसा मिलने का संकेत देता है। यह पैसा आपका उधार दिया हो या फिर संपत्ति का पैसा हो। किसी भी रुप में व्यक्ति के पास पैसा आता है।

सीने पर खुजली
यदि अचानक किसी पुरुष के सीने पर खुजली होने लगे तो यह इस बात का संकेत माना जाता है कि उसे जल्द ही पिता की संपत्ति मिलने वाली है। वहीं अगर महिला के सीने पर खुजली होने लगे तो यह अशुभ माना जाता है, यह किसी बीमारी का संकेत देता है।

होंठ के आस-पास खुजली
अगर किसी व्यक्ति के होठों पर या उसके आसपास खुजली होने लगे तो यह संकेत हैं कि उसे कहीं से बहुत ही स्वादिष्ट भोजन प्राप्त होने वाला है।

पैरों में होने लगे खुजली
यदि अचानक पैरों में खुजली होने लगे तो यह व्यक्ति के यात्रा के योग बनाता है। यह समझ लें कि यह मनपसंद जगह पर घुमने जाने का योग भी बनाता है।

डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल सामान्य जानकारी प्रदान करते हैं। इन्हें आजमाने से पहले किसी विशेषज्ञ अथवा चिकित्सक से सलाह जरूर लें। 'पत्रिका' इसके लिए उत्तरदायी नहीं है।