18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

त्वदीय पाद पंकजम नमामि देवी नर्मदे… की गूंज, किया जलाभिषेक-श्रृंगार

पुण्य सलिला मां नर्मदा की जयंती बुधवार को श्रद्धा भक्ति के साथ मनाई गई। इस मौके पर शहर में नर्मदे हर हर, नमामि देवी नर्मदे, हर-हर नर्मदे के जयघोष

2 min read
Google source verification
shobhayatra

भोपाल। पुण्य सलिला मां नर्मदा की जयंती बुधवार को श्रद्धा भक्ति के साथ मनाई गई। इस मौके पर शहर में नर्मदे हर हर, नमामि देवी नर्मदे, हर-हर नर्मदे के जयघोष से शहर गूंजता रहा। श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा की विशेष पूजा अर्चना की और महाआरती की। शहर के नर्मदा मंदिरों में भी पवित्र जल से मां नर्मदा का जलाभिषेक कर विशेष शृंगार किया गया और नर्मदाष्टक पाठ सहित धार्मिक अनुष्ठान हुए। इस दौरान मंदिरों में त्वदीय पाद पंकजम नमामि देवी नर्मदे...की गूंज रही। नर्मदा जयंती के मौके पर तुलसी नगर स्थित नर्मदा मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई, यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी थी। इस मौके पर सुबह मां नर्मदा की कलश शोभायात्रा निकाली गई।

महिलाएं सिर पर कलश लिए मंगल गीत गाते हुए चल रही थी। एक रथनुमा बग्गी पर नर्मदा के वेष में बैठी बालिकाएं अमरकंटक से लाए गए नर्मदा के पवित्र जल का कलश लिए हुए थी। नर्मदा मंदिर से शुरू हुई यह कलश शोभायात्रा महाराष्ट्र समाज भवन, शिवनगर, गुजराती समाज भवन, लिंक रोड नंबर 1, तरुण पुष्कर, जवाहर बाल भवन होते हुए वापस नर्मदा मंदिर पहुंची। यहां अमरकंटक से लाए नर्मदा जल से मां नर्मदा का अभिषेक किया गया।

शीतलदास की बगिया में हुई पूजा अर्चना

शीतलदास की बगिया स्थित मां नर्मदा की प्रतिमा के समक्ष नर्मदा जयंती पूजन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा का अभिषेक किया। फिर विशेष शृंगार किया गया। इसके बाद पूजा अर्चना की गई और सामूहिक रूप से नर्मदाष्टक का पाठ हुआ। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

26 को निकलेगी साईं बाबा की पालकी
इधर, बागमुगलिया स्थित साईं सेवा समिति के तत्वावधान में 26 जनवरी को साईं बाबा की पालकी प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी सुबह नौ बजे नगर भ्रमण के लिए निकलेगी। आयोजक सुभाष संगेकर ने बताया कि साईं बाबा की पालकी अहमदपुर, दानिश नगर, आशिमा मॉल होते हुए पुन: नई बस्ती बागमुगलिया पहुंचेगी, जिसके बाद दोपहर दो बजे से लेकर रात नौ बजे तक भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। पालकी में बड़ी संख्या में कॉलोनी और आसपास के लोग उपस्थित रहेंगे।