भोपाल। जब भी हमें कोई भी बीमारी होती है, हमारे शरीर द्वारा हमें संकेत मिलना शुरू हो जाते हैं। इसी तरह होती है शुगर की बीमारी जो कि कई बार घातक भी साबित हो जाती है। वैसे तो नॉर्मल शुगर की मात्रा 70-110 के बीच होती है। लेकिन जब हमारे शरीर में मौजूद पैन्क्रीयाज़ इंसुलिन बनाना बंद कर देते हैं तो ये मात्रा बढ़ जाती है जिससे हमें की तरह की परेशानियां होना शुरू हो जाती है।