. बैरागढ़ में 10वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि वह पढ़ाई में कमजोर थी। संभवत: इसी वजह से छात्रा ने आत्महत्या की होगी। पुलिस के मुताबिक, दौलत राम धर्मशाला क्षेत्र की निवासी 15 वर्षीय प्रिया पिता रमेश एक निजी स्कूल में 10वीं की छात्रा थी।