12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पापा मेरा गला काटने लगे, लेकिन कटर का तार निकल गया, तभी उनके मुंह से झाग निकले और वे जमीन पर गिर गए

आर्थिक संकट और बेरोजगारी में बिखर गया परिवार: अब मां और बेटी ही जीवित बचे, बेटी गुंजन ने बताया- क्या हुआ था रात को

2 min read
Google source verification
पापा मेरा गला काटने लगे, लेकिन कटर का तार निकल गया, तभी उनके मुंह से झाग निकले लगे और जमीन पर गिर गए

पापा मेरा गला काटने लगे, लेकिन कटर का तार निकल गया, तभी उनके मुंह से झाग निकले लगे और जमीन पर गिर गए

भोपाल. रात को पापा ने हमें एक गिलास में कुछ पीने को दिया। मुझे पता था, पापा हमें जहर पिला रहे हैं। भाई और पापा ने बहुत सारा जहर पिया। भाई बेहोश होने लगा था। मैंने कम पिया, मम्मी ने भी कम जहर पिया। फिर कुछ देर में मुझे चक्कर आने लगे। मैंने देखा कि पापा कटर से भैया का गला काट रहे हैं। भाई के गले से खून की धार फूट पड़ी। इसके बाद पापा मेरा गला काटने के लिए आगे बढ़े। मैं पीछे हट गई तो पापा मुझे पकड़ लिया और गला काटने लगे। मेरे गले में मशीन लग गई। खून बहने लगा। लेकिन इसी बीच कटर का तार निकल गया। इसी दौरान पापा को चक्कर आने लगे और वे जमीन पर गिर पड़े। वे बेहोश हो गए। उनके मुंह से झाग निकल रहे थे। मुझे भी चक्कर आ रहे थे। इसके बाद मुझे नहीं पता क्या हुआ? जब आंखें खुलीं तो खुद को अस्पताल में पाया।

(जैसा की गुंजन ने पुलिस को बताया)

इसलिए बच गई गुंजन
घायल गुंजन के गले में तीन इंच से लंबा कट लगा है। उसके गले में 12 टांके आए हैं, लेकिन कोई अंदरुनी नली नहीं कटने के चलते उसकी जान बच गई।

पहले सुसाइड नोट लिखा फिर जहर पिया

इन हालातों में जीकर क्या करेंगे? हम बहुत परेशान हो चुके थे। पहले हनमें चार पन्नों का सुसाइड नोट लिखा। उसके बाद रात दो बजे सबने कीटनाशक (जहर) पिया। इसके बाद पहले बेटा बेहोश हो गया। पति ने बेटे का गला कटर से काटा, खून की धार देखकर बेटी डर गई। इसके बाद रवि गुंजन का गला काटने लगा, इसी बीच रवि को बेहोशी आ गई। गुंजन चीखती रही और दर्द से तड़पती रही। पांच घंटे बाद पड़ोसियों से मदद मांगी।
(जैसा की रंजना ने पुलिस को बताया)

रंजना का चल रहा है इलाज

पुलिस का कहना है कि रंजना मानसिक रूप से परेशान है, उसका महाराष्ट्र में इलाज चल रहा है।