
6 मई से ओल्ड कैंपियन मैदान में होगा आयोजन
भोपाल. शहर के ओल्ड कैंपियन मैदान में सारांश ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 6 मई से किया जाएगा। सारांश टाइम्स द्वारा जस्टिस तन्खा मेमोरियल-इंस्टीट्यूट फॉर स्पेशल चिल्ड्रेन के साथ मिलकर यह प्रतियोगिता 15 मई तक आयोजित की जाएगी। इसमें इंटर कार्पोरेट की टीमें भाग लेंगी। टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह में बीडीसीए के अध्यक्ष ध्रुवनारायण सिंह करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मप्र पुलिस के पूर्व डीजी डॉ. शैलेन्द्र श्रीवास्तव करेंगे। समापन समारोह में मुख्य अतिथि मंत्री चिकित्सा शिक्षा भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग विश्वास सारंग रहेंगे। बीडीसीए द्वारा अनुमोदित इस टी-20 टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हंै। टूर्नामेंट की विजेता टीम को इनाम के रूप में 75 हजार रुपए की नकद राशि एवं विजेता ट्राफी तथा उप विजेता टीम को इनाम के रूप में 50 हजार रुपए की नकद राशि और उप विजेता ट्राफी प्रदान की जाएगी।
टूर्नामेंट में मैन आफ द मैच, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बार एवं अन्य अवार्ड भी प्रदान किए जाएंगे। इस डे-नाइट टूर्नामेंट का एक मैच दिन में और एक रात में खेला जाएगा। हर टीम को अपने बीस ओवर 85 मिनट में पूरे करने होंगे। पहले मैच का समय अपरान्ह 4 बजे से 7.30 बजे और दूसरे मैच का समय रात 7.45 बजे से 11 बजे तक रहेगा। मैच की विजेता टीम को दो अंक प्रदान किए जाएंगे। इसमें डीजीपी इलेवन, नगर निगम भोपाल, बीएसएनएल जैसी प्रतिष्ठित टीमें भाग से रही हैं। टूर्नामेंट में बीडीसीए के सभी नियमों का पालन किया जाएगा। सभी मैच लेदर (वाइट) बाल से खेले जाएंगे।
मप्र की टीम 19 स्वर्ण जीतकर तीसरे स्थान पर रही
भोपाल. मप्र की टीम ने गुजरात में आयोजित दूसरी वेस्ट जोन कराते चैंपियनशिप में 19 स्वर्ण 11 रजत 21 कांस्य पदक जीतकर तीसरा स्थान हासिल किया है। इसमें पीयू भोटे ने स्वर्ण और कांस्य पदक जीता। रुशा ने स्वर्ण पदक जीता। दिव्यांश मालाकार और कार्तिक दुबे ने रजत पदक जीता।
Published on:
05 May 2022 12:26 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
