19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तात्या टोपे स्टेडियम में समर कैंप आज से

1 महीने तक 18 से अधिक गेम्स में नन्हे दिखाएंगे अपनी प्रतिभा

2 min read
Google source verification
news

तात्या टोपे स्टेडियम में समर कैंप आज से

भोपाल. टीटी नगर स्टेडियम में फिर नन्हे खिलाडिय़ों का जमावड़ा लगेगा। वे यहां एक दर्जन से अधिक खेलों की बारीकियां सीखते दिखाई देंगे। यहां 2 मई से समर कैंप का आगाज होने जा रहा है। कोरोना का इफेक्ट इस साल समर कैंप में भी हुआ है। दो माह से अधिक समय तक चलने वाला यह समर कैंप इस साल मात्र एक माह के लिए ही आयोजित किया जाएगा। कोविड-19 के चलते में पिछले 2 साल तक यह कैंप नहीं लगा था, ऐसे में इस बार इसमें अधिक संख्या में बच्चों के पहुंचने की उम्मीद है।

स्टेडियम में पसरा था सन्नाटा
कोरोना ने हर जगह प्रतिबंध की स्थिति लगा दी थी, ऐसे में शहर के खेल गांव टीटी नगर स्टेडियम में भी सन्नाटा पहरा था और कम संख्या में ही खिलाड़ी यहां ट्रेङ्क्षनग करने पहुंच रहे थे। पिछले 2 सालों से टीटी नगर स्टेडियम में लगने वाला समर कैंप भी बंद था। लेकिन इस बार खेल विभाग ने इसे फिर से चालू करने का निर्णय लिया है।

ये खेल सीखेंगे
टीटी नगर स्टेडियम में लगने वाले कैंप में खो-खो, लॉन टेनिस, बैडङ्क्षमटन, बास्केटबॉल ,वॉलीबॉल, जूडो, कराते, वुशू, स्क्वॉश, बॉङ्क्षक्सग, ताइक्वांडो, फेंङ्क्षसग के साथ ही फुटबॉल और एथलेटिक्स के खिलाडिय़ों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान खिलाडिय़ों को शाम 4 से 6 बजे तक ट्रेङ्क्षनग दी जाएगी।

बच्चों की संख्या भी बढ़ेगी
2019 में लगे समर कैंप में लगभग साढ़े 3000 बच्चों ने हिस्सा लिया था, लेकिन कोरोना के कारण 2 साल तक कैंप पर प्रतिबंध रहा। जिसके बाद इस बार विभाग के अधिकारियों को उम्मीद है कि लगभग इतने ही बच्चे इस कैंप में शामिल हो सकते हैं, फिलहाल 2500 से अधिक बच्चों के फॉर्म फिलअप किए गए हैं।

जून के पहले सप्ताह में होगा खत्म
खेल विभाग के सहायक संचालक बीएस यादव के अनुसार स्टेडियम में लगने वाला कैंप हर साल 2 से ढाई महीने का रहता था, लेकिन जून के बाद से कोरोना शंका के बीच इससे पहले ही इसे एतियातन एक माह के लिए कर दिया गया है। कैंप 2 मई से जून के पहले सप्ताह तक संचालित किया जाएगा।