
Summer special trains
भोपाल। गर्मियों की वेटिंग क्लीयर करने भोपाल रेल मंडल ने लंबी दूरी की ट्रेनों को चालू करना शुरू कर दिया है। बंद की गई ट्रेनों को चालू कर इसकी अवधि में इजाफा किया गया है। गाड़ी संख्या 18237/18238 कोरबा अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 12807/12808 विशाखापट्टनम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस की सेवा 28 अप्रैल से शुरू हो गई है।
गाड़ी संख्या 02187 रीवा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 28 अप्रैल से 30 जून तक प्रति गुरुवार चलेगी रेल जाएगी। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से रीवा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-रीवा के मध्य 10-10 ट्रिप साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो भोपाल मण्डल के इटारसी, हरदा स्टेशन पर हॉल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी।
- गाड़ी संख्या 02187 रीवा- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस सप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन प्रति गुरुवार को रीवा स्टेशन से शाम 4 बजे चलकर दूसरे दिन सुबह छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 02188 शिवाजी महाराज टर्मिनस रीवा साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से दोपहर 1.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 8.55 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी। यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में सतना मेहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर वाया पिपरिया इटारसी हरया पर रुकेगी।
रेलवे शुरू कर रही 21 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें
गर्मी की छुट्टियों के दौरान होने वाली भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने देश के अलग-अलग राज्यों के लिए 21 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें संचालित करने का फैसला किया है. रेलवे की तरफ से शुरू की जाने वाली इन 21 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों (Summer Special Train) में से उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए 11 जोड़ी ट्रेनें (IRCTC Latest News Today) निर्धारित की गई हैं, जबकि दिल्ली के लिए 4 जोड़ी ट्रेनें जलाई जाएंगी. पश्चिम रेलवे की तरफ से बताया गया कि इनमें से 4 जोड़ी ट्रेनें राजस्थान और 2 ट्रेनें दक्षिण भारत की दिशा में संचालित होंगी
पश्चिम रेलवे की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया, ‘आज की तारीख में यात्रियों की सुविधा के साथ-साथ अतिरिक्त मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा 394 से अधिक ट्रिप वाली 21 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों को अधिसूचित किया गया है. इनमें से 11 जोड़ी ट्रेन उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए है, जबकि दिल्ली और उससे आगे के लिए 4 जोड़ी ट्रेनें हैं.’
Published on:
29 Apr 2022 09:21 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
