
भोपाल। जवाहर बाल भवन में ग्रीष्मकालीन कार्यशालाओं की शृंखला में गुरुवार को बच्चों ने एयरोमॉडलिंग प्रभाग में विभिन्न मॉडल्स तैयार किए। एक्सपर्ट अनुभव शुक्ला से एरोप्लेन बनाना सीखाया। उन्होंने बताया कि बच्चों को प्लेन पेपर से एरोप्लेन बनाना सिखाया गया। इसके लिए पेस्टल शीट, क्ले, कांच चिपकाने वाली पुट्टी एवं झाड़ू की सींक का उपयोग किया गया।
कार्यशाला में लगभग 32 बच्चों ने भाग लिया तथा अपने-अपने प्लेन बनाए और बाल भवन के बाह्य परिसर में इन्हें उड़ाया भी। संचालक डॉ. उमाशंकर नगायच ने बताया पिछले कुछ दिनों से बच्चों तथा पालकों के अनुरोध एवं एयरोमॉडलिंग सीखने के उत्साह को देखते हुए यह कार्यशाला आयोजित की गई थी।
अफसरों को मिले व्यवसाय के टिप्स
सहकारी प्रबंध संस्थान में चल रहे भारतीय सेना के तीनों अंगों के अधिकारियों के लघु व्यवसाय, ग्रामीण उद्यमिता पाठ्यक्रम के 40 प्रतिभागियों ने आइसीएआर संस्थान का फील्ड विजिट किया। कार्यक्रम निदेशक अमित मुद्गल ने बताया कि संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे इन सेना के एनसीओ और जेसीओ को सेवानिवृत्ति के बाद लघु व्यवसाय खोलने या ग्रामीण उद्यमिता में अपना भविष्य निर्धारित करने हेतु व्यवसाय से जुड़ी हुई छोटी-छोटी जानकारियां उपलब्ध कराई जाती हैं। प्रशिक्षण के दौरान प्रोडक्ट रिपोर्ट तैयार कराई जाती है ताकि प्रशिक्षण के बाद आसानी से ये अपना व्यवसाय खोल सकें। इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए यह विजिट कराई गई।
कोटा ड्रेसेज में आया नया कलेक्शन
अरेरा कॉलोनी में हरे कृष्णा मार्केट शिवम कॉम्पलेक्स पर सतंरगी कोटा साड़ी शोरूम का उद्घाटन विधायक मध्य विधानसभा क्षेत्र सुरेंद्र नाथ सिंह ने किया। इसमें सतरंगी साड़ी की संचालिका प्रीति मालवीय, प्रोपराइटर संजय मालवीय उपस्थित रहे। शोरूम में लोगों की पसंद का ध्यान रखते हुए कोटा जरी, कोटा बंधेज, कोटा सिल्क, लिनन फैब्रिक अवेलेबल कराई जा रही है। शोरूम में लोगों की पसंद का ध्यान रखते हुए कोटा जरी, कोटा बंधेज, कोटा सिल्क, लिनन फैब्रिक अवेलेबल कराई जा रही है।

Published on:
27 Apr 2018 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
