
भोपाल. राजधानी में रियल स्टेट बाजार में बहार आई है. श्राद्ध पक्ष में डेढ़ हजार से ज्यादा लोगों ने प्रॉपर्टी की एडवांस बुकिंग करा ली है. शहर में नवरात्रि में पहले दिन शुभ मुहूर्त में रजिस्ट्री कराने के 780 स्लॉट हैं वहीं नामांतरण के लिए भी बड़ी संख्या में आवेदन हैं. ऐसे में कई सर्विस प्रोवाइडर ने रविवार की छुट्टी खत्म कर कार्यालय खोलने की बात कही है। इधर प्रभारी सम्पदा जिला पंजीयक ने जरूरत पड़ने पर दफ्तरों का समय और बढ़ाने की बात भी कही है।
रियल एस्टेट बाजार जिस गति से बूम कर रहा है उसे देखते हुए इस बार नवरात्रि के पहले दिन सोमवार को 780 स्लॉट रजिस्ट्री के लिए खोले जा रहे हैं। जिले में 13 सब रजिस्ट्रार हैं ऐसे में सभी के पास 60.60 स्लॉट उपलब्ध रहेंगे। दरअसल श्राद्ध पक्ष में काफी लोगों ने प्रॉपर्टी की खरीद फरोख्त की लेकिन बड़ी संख्या में लोगों ने रजिस्ट्री होल्ड भी कराईं हैं। ऐसे में उनकी डीड अब जाकर लिखी जा रही है।
पंजीयन अफसरों को उम्मीद है कि पहले दिन ही रजिस्ट्री का आंकड़ा 400 के ऊपर जा सकता है। ऐसे में पहले दिन 150 करोड़ का रियल एस्टेट कारोबार होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस बार सम्पदा के सॉफ्टवेयर को नगर निगम के सुगम पोर्टल से जोड़ दिया गया है। इससे रजिस्ट्री के साथ प्रॉपर्टी नामांतरण की लिंक भी संबंधित जोन कार्यालय में पहुंच जाएगी।
रविवार को भी कार्यालय खोलेंगे
सोमवार को सुबह तय समय पर रजिस्ट्री हो सके इसके लिए रविवार को भी कई सर्विस प्रोवाइडर कार्यालय खोलेंगे। इस बार लोन कैपेसिटी बढऩे का असर ये रहा कि शहर में डेढ़ से दो करोड़ तक की प्रॉपर्टी लोग आसानी से खरीद रहे हैं। लेकिन औसत रजिस्ट्री आज भी 40 से 50 लाख के बीच में हो रही है। जो आम आदमी की पहुंच में है।
कोरोना काल में प्रोफेशनल ने की अच्छी बचत
जानकारों की मानें तो प्रॉॅपर्टी में बूम का एक कारण ये भी है कि कोरोना काल में देश में सबसे लंबा वर्क फॉर्म होम चला है। ऐसे में आइटी सेक्टर, कॉमर्स सेक्टर, बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी, उच्च अफसरों जिनके पैकेज पांच से दस लाख रुपए माह या इससे ऊपर थे। उनकी ठीक ठाक बचत हुई है। ऐसे में ये लोग अब प्रॉपर्टी में निवेश कर रहे हैं।
परेशानी हो तो टोल फ्री नंबर पर करें संपर्क
रजिस्ट्री से संबंधित परेशानी से बचने के लिए टोल फ्री नंबर.18002333842 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
दफ्तरों का समय और बढ़ाएंगे
इधर प्रभारी सम्पदा जिला पंजीयक स्वपनेश शर्मा ने बताया कि नवरात्रि पर रजिस्ट्री के लिए पर्याप्त स्लॉट उपलब्ध कराए गए हैं। करीब 800 के लगभग स्लॉट खोले जाएंगे। जरूरत पडऩे पर दफ्तरों का समय और बढ़ाया जा सकता है।
Published on:
25 Sept 2022 10:22 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
