scriptsurgery will be done with gamma knife in aiims | एम्स में अब गामा नाइफ से होगी सर्जरी, मरीजों को मिलेगा सटीक इलाज | Patrika News

एम्स में अब गामा नाइफ से होगी सर्जरी, मरीजों को मिलेगा सटीक इलाज

locationभोपालPublished: Oct 12, 2022 11:50:36 am

Submitted by:

deepak deewan

ट्यूमर के सटीक इलाज में मिलेगी मदद, मशीन के लिए जल्द बनेगा बंकर, मरीजों को नहीं जाना होगा बाहर

 

,
,

भोपाल. राजधानी के एम्स में ब्रेन ट्यूमर का गामा नाइफ से इलाज होगा। इसके लिए बंकर बनाया जाएगा। इसकी डिजाइन और प्लान एटॉमिक एनर्जी रेगुलेटरी बोर्ड को भेजी गयी है। इस अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने वाला एम्स प्रदेश का पहला और देश का छठा सरकारी चिकित्सा संस्थान होगा। इससे पहले एम्स दिल्ली, सफदरजंग अस्पताल, पीजीआई चंडीगढ़, पीडी हिंदुजा हॉस्पिटल मुंबई सहित अन्य गिने-चुने निजी और सरकारी अस्पतालों में यह सुविधा उपलब्ध है। विशेषज्ञों के अनुसार गामा नाइफ रेडियो सर्जरी ब्रेन ट्यूमर के इलाज में 90 फीसदी कारगर है। तीन साल पहले इसके लिए केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था। कोरोना महामारी के चलते यह अटक गया। अब एटॉमिक एनर्जी रेगुलेटरी बोर्ड से अनुमति का इंतजार है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.