23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब बस यादों में सुषमा स्वराज

भोपाल। भाजपा की कद्दावर नेता व पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ( Sushma Swaraj ) का मंगलवार 06 अगस्त, 2019 को निधन हो गया। इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनावों में उन्होंने चुनाव से इनकार कर दिया था।

2 min read
Google source verification
bachapan

बचपन की सुषमा : सुषमा का जन्म हरियाणा के अंबाला में हुआ था। वे बचपन से ही नटखट थीं। भाई के साथ साइकिल पर पीछे बैठ घूमतीं स्वराज।

ncc

एनसीसी की कैडेट सुषमा ने अंबाला से ग्रेजुएशन की और पंजाब विवि चंडीगढ़ से लॉ की पढ़ाई की।

MLA

सबसे युवा विधायक सुषमा 1977 में अंबाला कैंट से 25 की उम्र में विधायक बनीं, मंत्री भी रहीं।

shadi

कौशल का साथ सुषमा की शादी 1975 में स्वराज कौशल के साथ हुई। इस दौरान यह तस्वीर ली गई।  

with daughter

बेटी बांसुरी के साथ सुषमा और स्वराज की एक बेटी है, जिसका नाम बांसुरी है।  यह फोटो ऑक्सफोर्ड विवि से बांसुरी ने ग्रेजुएशन की है।

with husband

फुर्सत के पल पति स्वराज कौशल के साथ फुर्सत के पलों में सुषमा।