15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संदिग्ध परिस्थितियों में चौथी मंजिल से गिरा छात्र, हालत गंभीर

हत्या का प्रयास, हादसा या फिर खुदकुशी का प्रयास, जांच के बाद होगा खुलासा

2 min read
Google source verification
Forest employee throat slaying in bilaspur

वन विभाग के कर्मचारी की गला रेतकर निर्मम हत्या, कच्ची सड़क पर खून से लथपथ मिली लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी

भोपाल। आईबीडी मार्क सिटी की चार मंजिला इमारत से संदिग्ध परिस्थितियों में एक छात्र नीचे गिर गया। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है, वह वेंटीलेटर पर है। उसका उपचार नर्मदा हॉस्पिटल में चल रहा है। यह घटना हादसा या खुदकुशी का प्रयास या फिर हत्या का प्रयास है, इस बात का खुलासा पुलिस की तफ्तीश और छात्र के दर्ज बयानों के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल छात्र बयान देने की स्थिति में नहीं है। मामला कोलार थाना क्षेत्र का है।

सब इंस्पेक्टर नवीन पांडेय ने बताया कि 21 वर्षीय संदीप कुमार सिंह मूलत: जगरथ रांची जिला झारखंड का रहने वाला है। वह एक निजी कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है और तृतीय वर्ष का छात्र है। फिलहाल वह आईबीडी ***** मार्क सिटी में बिल्डिंग नंबर डीएन-16 में किराए से रह रहा है। बताया गया है कि 28 फरवरी की शाम करीब साढ़े सात बजे उसकी बिल्डिंग की चौथी मंजिल से गिरने की आवाज आई। रहवासियों ने उसे 108 से उपचार के लिए नर्मदा हॉस्पिटल भेज दिया और पुलिस को सूचित कर दिया। वह बिल्डिंग से नीचे कैेसे गिरा, किसी ने नहीं देखा। फिलहाल पुलिस रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

एक महीने पहले ही पहुंचा था रहने

छात्र की मां झारखंड में मानव अधिकार आयोग की सदस्य और समाजसेविका है, पिता बिजनेसमैन हैं। सूचना मिलते ही वे झारखंड से भोपाल आ गए हैं। छात्र एक माह पूर्व ही आईबीडी ***** मार्क सिटी में किराए से रहने पहुंंचा था, उससे पहले वह राय पिंक सिटी में किराए से रहता था। उसके साथ एक दोस्त रहता है, जो घटना वाले रोज झारखंड चला गया। अब तक की जांच में सामने आया है कि उसे किसी ने धक्का देकर नीचे गिरा दिया। कॉलोनी के एक-दो रहवासियों ने बताया कि जब छात्र संदीप कुमार नीचे गिरा, तो किसी को सीढियों के रास्ते छत की तरफ भागते हुआ देखा गया है। हालांकि, पुलिस को इसके प्रमाण नहीं मिले हैं।