
अगर आपके शरीर पर पसीना सूख जाए, तो हो सकती हैं ये 5 बड़ी समस्याएं, हो जाएं सतर्क
भोपालः गर्मियों के सीजन में घर से बाहर निकलने पर सबसे बड़ी समस्या होती है पसीना। थोड़ा सा भी काम करने या घर से बाहर निकलकर सूरज की तीव्रता के सामने आने से शरीर से पसीना आने लगता है। कई बार हम इसे पौंछ लेते है, लेकिन कई बार ये शरीर पर ही सूख जाता है। वैसे तो पसीना आने से शरीर का तापमान कम होता है, ताकि हम उस गर्मी की तीव्रता को बरदाश्त कर सकें। लेकिन इसके कई नुकसान भी हैं, क्या आप जानते है कि शरीर पर पसीना सूखने से कई तरह की दिक्कतें भी होती हैं। आइए जानते है शरीर पर पसीना सूखने से हमें किन किन समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
-खुजली की समस्या
कई बार शरीर पर पसीना सूखने से उस स्थान पर बहुत तेज खुजली होने लगती है। इसका कारण ये है कि, पसीने के कारण धूल और बैक्टीरिया आपके शरीर से चिपक जाते हैं और बाद में वो बैक्टीरिया स्किन पर खुजली उतपन्न कर देते हैं।
-घमौरियों की समस्या
आमतौर पर लोगों को गर्मियों में घमौरियां हो जाती हैं। इसमें ग्रस्त स्थान पर लाल और बारीक से दाने हो जाते हैं, जिनमें काफी जलन और खुजली होती है। ये समस्या पसीने के कारण शरीर में चिपके बैक्टीरिया उतपन्न करते हैं। पहले इसमें खुजली होती है, जिसका पर्याप्त इलाज ना करने से घमोरियां हो जाती हैं।
-डेड स्किन की समस्या
पसीना आने से कई लोगों को डेड स्किन होने लगती है। कई बार पसीना आने पर अगर उसे समय रहते पोछा नहीं जाए तो वो सूखकर शरीर में एक परत के रुप में जम जाता है, जिससे खुजली और घमोरियां तो होती ही है, इसपर ध्यान ना दिया जाए तो ये आपकी स्किन भी खराब कर देती है।
-रैशेज की समस्या
जब पसीना आपके शरीर द्वारा सोख लिया जाता है तो खुजली तो होती ही है साथ ही साथ वहां पर रैशेज भी पड़ने लगते हैं। ऐसा शरीर के उन जगहों पर ज्यादा होता है जहां स्किन सिकुड़ी हुई होती हैहैं।
-शरीर से दुर्गंध की समस्या
अगर आप ऐसा सोचते हैं कि बहुत ज्यादा पसीना आने पर आप पंखे के नीचे बैठकर पसीना सुखा लेंगे तो कोई बदबू नहीं आयेगी तो आप गलत हैं। ऐसे में सारा पसीना आपके कपड़ों पर लग जाता जाता है, जिससे दुर्गंध आने लगती है।
Published on:
06 Apr 2019 05:19 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
