भोपाल। HIV और एड्स मौजूदा समय की दुनिया की सबसे गंभीर बीमारी बन चुकी है। इसकी मुख्य वजह है इसका इलाज ना होना। यह बीमारी पूरी दुनिया में कई मौतों की वजह बनती जा रही है। इस बीमारी के फैलने की मुख्य वजह है असुरक्षित यौन सम्बन्ध, दूषित खून और इस्तेमाल की हुई सुईयां।