mp vidhan sabha election 2023 date- सोशल मीडिया पर चुनाव का प्रचार महंगा पड़ गया...। खाते में जुड़ गया प्रचार का खर्च...।
विधानसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया की पोस्ट पर भी आयोग का पहरा है। आयोग ने हर विधानसभा क्षेत्र, जिला और राज्य स्तर पर निगरानी कमेटियां बना रखी हैं। कमेटियों ने हाल में दो मामलों में उम्मीदवारों की पोस्ट को चुनाव प्रचार मानते हुए उसका खर्च प्रत्याशियों के चुनावी खर्च में जोड़ दिया।
पहला मामला विदिशा से कांग्रेस प्रत्याशी शशांक भार्गव का है। उन्होंने अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम अकाउंट पर 44 राजनीतिक पोस्ट कीं। समिति ने 27 हजार 766 रुपए खर्च बताया गया है। इसे विज्ञापन शुल्क मानते हुए राशि को चुनाव खर्च में जोड़ दिया गया है। इसी तरह सिरोंज से भाजपा प्रत्याशी उमाकांत शर्मा ने तीन पोस्ट कीं।
यूआरएल मेटा पर कुल 3896 रुपए खर्च बताया गया है। यह राशि भी उनके चुनाव खर्च में जोड़ दी गई है। दरअसल, आयोग के तय पैरामीटर के अनुसार उ्मीदवारों का सोशल मीडिया ह्रश्वलेटफॉर्म पर एड रन का खर्च जोड़ा जा रहा है। ये खर्च प्रचार में किए गए खर्च में शामिल हो रहा है।
कमलनाथ की पेड न्यूज को लेकर आयोग से शिकायत
प्रदेश भाजपा ने मप्र कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की पेड न्यूज संबंधी शिकायत चुनाव आयोग में की है। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि विदिशा क्षेत्र से संबंधित एक समाचार पत्र में न्यूज कमलनाथ के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से प्रकाशित की गई। पेड न्यूज को चुनाव खर्च में शामिल कर आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी कार्यवाही की मांग की है। साथ ही सीएम शिवराज की छवि खराब करने कूटरचित वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने को लेकर भी शिकायत की है। सरकार को बदनाम करने ऐसा किया गया।वीडियो पोस्ट करने वाले पवन दीक्षित व अन्य के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है।