
अब से घर पहुंचेगा आपका राशन (Photo Source-Patrika)
Take Home Service : खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण अब राशन आपके द्वार योजना को जल्द ही मध्य प्रदेश के शहरों में भी लागू करने जा रहा है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली यानी पीडीएस के तहत मिलने वाले राशन के लिए अब लोगों को राशन दुकानों पर लाइन नहीं लगानी होगी। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग टेक होम सर्विसेस के तहत भोपाल जिले में करीब 30 हजार उपभोक्ताओं के घर उनका राशन पहुंचाएगा।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के जिला नियंत्रक ए.के खुजूर का कहना है कि, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत डोर स्टेप योजना बढ़ाई जा रही है। उपभोक्ताओं को बिना दिक्कत घर बैठे ही राशन मिलेगा। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है।
राशन वितरण की व्यवस्था पूरी तरह डिजिटल और पारदर्शी बनाई गई है। लेकिन अभी अंगूठा लगाने के बाद ही राशन मिलता है। हालांकि बुजुर्ग को राशन वितरण के लिए यदि उनका अंगूठा का निशान सही काम नहीं करता तो उन्हें राशन देने की व्यवस्था नॉमिनी के माध्यम से राशन दे दिया जाता है।
मोबाइल केवाईसी से सीधे मैसेज से राशन के लिए डिमांड ली जाएगी और तय समय में घर तक राशन भेजा जाएगा। ये ठीक वैसे ही किया जाएगा जैसे अभी निजी स्टोर्स ऑनलाइन एप से सामान बुक करने पर घर भेज देते हैं। फिलहाल, विभाग इस माह आगामी तीन माह का राशन एक साथ ही देगा।
Published on:
05 Jun 2025 10:36 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
