Tanvi The Great Tax Free in MP: मध्यप्रदेश के सीएम ने तन्वी द ग्रेट मूवी देखते ही अपने मन को भी ग्रेट कर लिया और ग्रेट एलान कर दिया… दरअसल सीएम मोहन यादव को तन्वी द ग्रेट फिल्म इतनी पसंद आई की उसे देखने के बाद उन्होंने इसे पूरे मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री करने का फैसला सुना दिया। फिल्म की संवेदनशील कहानी से प्रभावित होकर सीएम ने इसे टैक्स फ्री किया है। बता दें कि तन्वी द ग्रेट फिल्म की बीते कल मंगलवार 22 जुलाई को विशेष स्क्रीनिंग थी, जिसे देखने के लिए निर्देशक और मुख्य अभिनेता अनुपम खेर भी भोपाल पहुंचे थे।