chaitra navratri,tarawli temple,bhopal,ujjian,kashi,chaitra navratri 2016,navratri 2016 date,date of navratri in 2016
नवरात्र के अवसर पर mp.patrika.com सीरिज के तहत हर दिन आपको मध्य प्रदेश के कुछ ऐसे अनोखे मंदिरों के बारे में बता रहा है जिनकी परंपराएं रोचक होने के साथ-साथ श्रद्धालुओं को चौंकाती भी हैं। आज जानिए भोपाल के नजदीक तरावाली मंदिर के बारे में...
राजधानी से 35 किमी दूर स्थित है प्राचीन हरसिद्धि माता मंदिर। इस मंदिर का ऐतिहासिक महत्व है। साल भर यहां पर भक्तों की भीड़ रहती है। यहां के देवी मां को लेकर ये किंवदंती है कि देवी मां का मस्तक उज्जैन में, चरण काशी में और धड़ तरावली (भोपाल) में विद्यमान है। कहा जाता है कि देवी मां ने उज्जैन के राजा विक्रमादित्य की आराधना से प्रसन्न होकर उन्हें दर्शन दिए थे। नवरात्र में यहां आने वाले भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है।