
Heavy rains
भोपाल। तौकते तूफान के प्रभाव से शहर में नमी आ रही है। इस दौरान तपिश (Weather forecast) बढ़ने पर शहर में गरज चमक की स्थिति बन रही है। इसी के बीच मंगलवार को जोरदार बौछारें पड़ीं। कई जगहों पर सड़कों पर पानी भर गया। बारिश के कारण तापमान में आई और मौसम भी गिरावट आई और मौसम सुहावना हो गया । मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहने का अनुमान जताया है।
शहर में पिछले एक सप्ताह से मौसम दिन में दो रंग दिखा रहा है । दोपहर तक धूप तपने के चलते तापमान बढ़ता है तो इसके बाद बादल छा जाते हैं। शाम को गरज - चमक के बाद बौछारें पड़ती हैं। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मंगलवार सुबह भी नमी 68 फीसदी तक थी। इस दौरान धूप तपने पर तापमान बढ़ा और नम-गर्म हवाओं के टकराव से गरज-चमक की स्थिति बनी । यही कारण है किपिछले सात दिनों से लगातार ऐसा हो रहा है।
शहर में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सोमवार के मुकाबले आधा डिग्री और गिरकर 23.0 डिग्री पर आया जो सामान्य स्तर से 3.6 डिग्री कम रहा। शाम तक हल्की बूंदाबांदी हुई। 5.30 बजे तक 1.5 मिमी बरसात दर्ज की गई। लेकिन रात आठ बजे के बाद शहर के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ जोरदार बौछारें पड़ीं। तब बारिश का आंकड़ा 10 मिमी से ऊपर जाने का अनुमान है। वहीं अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5 डिग्री कम था।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि तट पर टकराने के बाद तौकते तुफान गुजरात से राजस्थान की ओर बढ़ रहा है, जहां से यह उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगा। इस दौरान प्रदेश के उत्तर प्रदेश से सटे हिस्सों में नमी ज्यादा आएगी और वहां ज्यादा असर दिखेगा जबकि राजधानी में नमी आनी कम हो जाएगी। हालांकि अभी नमी है जिसके असर से बुधवार को भी बूंदाबांदी हो सकती है ।
भोपाल में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
राजधानी भोपाल के साथ तूफान का असर प्रदेश में भी दिखाई दिया। यहां पिछले 24 घंटे में 49 जिलों में बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश में तूफान का असर दो-तीन दिन और रहने के आसार हैं। मौसम केंद्र ने बुधवार को भोपाल में बारिश का ऑरेंज अलर्ट और पूर्वी मप्र के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया।
Published on:
19 May 2021 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
