18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तवा-बारना के खुले सभी गेट, अब बरगी डैम के गेट खुलने से बढ़ा खतरा

मध्यप्रदेश में हो रही भारी बारिश के कारण तवा, बारना, बारगी डैम के गेट खुलने से नर्मदा नदी में पानी की आवक बढ़ गई है, जिससे नर्मदा के किनारे बसें गांवों में खतरा मंडराने लगा है.

2 min read
Google source verification
तवा-बारना के खुले सभी गेट, अब बरगी डैम के गेट खुलने से बढ़ा खतरा

तवा-बारना के खुले सभी गेट, अब बरगी डैम के गेट खुलने से बढ़ा खतरा

भोपाल. मध्यप्रदेश में हो रही भारी बारिश के कारण छोटे से लेकर बड़े तक सभी डेमों के गेट खोल दिए गए हैं। नर्मदापुरम जिले में स्थित तवा डैम और रायसेन जिले में स्थित बारना डैम खुलने के बाद अब बारगी डैम के गेट खुलने से नर्मदा नदी में पानी की आवक बढ़ गई है, जिससे नर्मदा के किनारे बसें गांवों में खतरा मंडराने लगा है, वहीं दूसरी और मध्यप्रदेश के जबलपुर से लेकर गुजरात तक अलर्ट मोड पर आ गया है।

तवा डैम का लेवल 1158 फीट पहुंचा
तवा डैम का जलस्तर 1158.70 फीट के पार पहुंच गया है। ऐसे में डैम के सभी गेट करीब १६ फीट तक खोलकर पानी निकाला जा रहा है, इससे करीब 304343 क्युसिक पानी छोड़ा जा रहा है, तवा डैम का पानी छूटने से नर्मदा का जल स्तर भी बढ़ गया है, नर्मदा नदी ऊफान पर आ गई है, वहीं नर्मदापुरम में स्थित सेठानीघाट पर जलस्तर 941.20 फीट के पार पहुंच गया है, बाढ़ की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने तटीय इलाकों में सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। घाटों सहित तटों पर होमगार्ड जवान-गोताखोरों के तैनात किया गया है।

बारना बांध के खुले गेट
बारना बांध रायसेन जिले की बाड़ी तहसील में स्थित है, इस बांध के करीब ६ गेट खोल दिए गए हैं, जिनसे लाखों क्युसिक पानी छोड़ा जा रहा है, डैम का पानी नर्मदा नदी में जाकर मिल रहा है।


बरगी के खोले 4गेट
आपको बतादें कि नर्मदा नदी पर बने बड़े बांधों में जबलपुर का बरगी बांध भी गिना जाता है, इस डेम के गेट खुलने पर नर्मदा में पानी की आवक जमकर होती है या यूं कहें कि बरगी के गेट खुलने पर नर्मदा उफान पर रहती है और इसके बाद ये मान लिया जाता है कि अब नर्मदा में बाढ़ आने में ज्यादा समय नहीं बचा है।

यह भी पढ़ें : फूट गया धार का कारम डैम, जलसैलाब देखकर कांप गई रूह, ईश्वर से प्रार्थना करने लगे लोग

जबलपुर से लेकर गुजरात तक अलर्ट
प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है, चूंकि नर्मदा नदी मध्यप्रदेश के जबलपुर से लेकर गुजरात तक जा रही है, ऐसे में नर्मदा नदी के किनारे बसे गांवों और नगरों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है, क्योंकि नर्मदा में अब डेमों के पानी की आवक बढ़ जाने से निश्चित ही नदी में उफान आएगा। जिससे कई गांव और पुल पुलियाएं भी उफान पर आ जाएगी।