18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरटीओ में वर्षों से चल रहा है गाड़ी का मॉडल बदलकर टैक्स चोरी का खेल

आरटीओ में एजेंट की ओर से बाबू से की गई मारपीट ने एक बार फिर बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की टैक्स गणना में होने वाली गड़बडि़यों का मुद्दा गरमा दिय

2 min read
Google source verification
rto

mp rto

भोपाल. आरटीओ में एजेंट की ओर से बाबू से की गई मारपीट ने एक बार फिर बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की टैक्स गणना में होने वाली गड़बडि़यों का मुद्दा गरमा दिया है। दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों के मॉडल या वेरिएंट को बदला हुआ दिखाकर टैक्स की गणना कम की जाती है। इस तरह टैक्स बचने से सरकार को तो राजस्व का नुकसान होता है, लेकिन एजेंट और मिलीभगत करने वाले जिम्मेदारों को जो फायदा होता है। इसी के चलते कई बार टैक्स चोरी पकड़ी जाने के बावजूद इस पर रोक नहीं लग पाई है।

इस तरह स्पष्ट है कि यदि किसी कार के मॉडल को बदलकर सस्ते मॉडल को दस्तावेज में दर्ज कर देने से कीमत में ३० से ४० लाख रुपए तक का अंतर आ सकता है। इससे टैक्स में भी लाखों रुपए का अंतर है, वहीं महंगी कारों के बेसिक और टॉप वेरिएंट में भी पांच से सात लाख तक का अंतर होता है। आरटीओ में वाहन का मॉडल या वेरिएंट बेसिक दिखाकर कीमत कम दर्ज की जाती है, जिसके अनुसार टैक्स भी कम लगता है। टैक्स चोरी और बचे हुए रुपयों की बंदरबांट का २०१३-१४ में तात्कालीन अधिकारी और बाबू पर कार्रवाई हुई थी।

बाबुओं ने मांगी सुरक्षा, कहा जबतक गारंटी नहीं तक तक काम नहीं
भोपाल आरटीओ में मंगलवार को हुए विवाद से नाराज कर्मचारियों ने बुधवार को काम बंद कर दिया। भोपाल में हड़ताल की खबर लगते ही अन्य जिलों में कर्मचारियों ने काम करना बंद कर दिया और देखते ही देखते सात जिलों में कर्मचारी हड़ताल पर चले गए। कर्मचारियों के हड़ताल पर रहने से आरटीओ का पूरा काम ठप्प हो गया और लाइसेंस, परमिट, रजिस्ट्रेशन व गाड़ी ट्रांसफर जैसे महत्वपूर्ण काम नहीं हो सके।

आरटीओ के अधिकारी व कर्मचारियों का कहना है कि जब-तक आरोपी की गिरफ्तार नहीं की जाती तब तक वह काम पर नहीं लौटेंगे। इस मामले को लेकर अधिकारी व कर्मचारियों ने परिवहन आयुक्त डॉ.शैलेन्द्र श्रीवास्तव से मुलाकात कर सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने की मांग की। चर्चा के दौरान आयुक्त ने परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर करने की बात कही।

जानकारी के अनुसार भोपाल आरटीओ में मंगलवार को क्लर्क सीबी राय के साथ एक दलाल ने मारपीट की थी। इसका विरोध करते हुए भोपाल, रायसेन, विदिशा, सिहोर व अशोक नगर सहित सात जिला क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी हड़ताल पर चले गए।