22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब 5 साल तक नौकरी के लिए पात्र रहेंगे दो लाख उनसठ हजार उम्मीदवार

स्कूलों में 2024 तक नौकरी के लिए पात्र होंगे अभ्यर्थी  

less than 1 minute read
Google source verification
bhopal_teachers_job.png

2024 तक नौकरी के लिए पात्र

भोपाल. माध्यमिक और उच्च माध्यमिक की परीक्षा में पात्र हुए दो लाख उनसठ हजार अभ्यर्थियों के लिए यह खबर खुशी देने वाली है। यह अभ्यर्थी अब 2024 तक भर्ती के लिए पात्र होंगे। इस बदलाव के बाद उच्च माध्यमिक पात्रता परीक्षा की वैधता अगस्त 2024 तक और माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा की वैधता अक्टूबर 2024 तक रहेगी। दो साल से चल ही भर्ती प्रक्रिया के तहत अब तक 18 हजार से अधिक को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं। प्रक्रिया अभी जारी है।

अभ्यर्थियों की मांग को देखते हुए जन जातीय कार्य विभाग ने शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 की वैधता बढ़ा दी- उच्च माध्यमिक शिक्षकों के दस्तावेजों का सत्यापन शुक्रवार से शुरू किया गया है वहीं माध्यमिक शिक्षकों के दस्तावेजों का सत्यापन 21 नवंबर से होगा। शासन ने दूसरे राउंड में स्कूल शिक्षा विभाग एवं ट्राइबल द्वारा उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के लिए 4075 पदों की घोषणा की है। इसमें स्कूल शिक्षा विभाग में 2750 और ट्राइबल में 1325 पदों पर भर्ती की जाना है। भर्ती प्रक्रिया के साथ ही गड़बड़ी के आरोप भी लग रहे हैं। पिछले दिनों अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन कर पदों और परीक्षा की वैधता अवधि बढ़ाने की मांग की थी। अभ्यर्थियों की मांग को देखते हुए जन जातीय कार्य विभाग ने शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 की वैधता बढ़ा दी है। यानि पात्रता परीक्षा की वैधता उसके रिजल्ट जारी होने की तारीख से 5 साल तक रहेगी।

निर्णय का लाभ दो लाख उनसठ हजार अभ्यर्थियों को- इससे पहले वैधता तीन साल तक थी। इस बदलाव के बाद उच्च माध्यमिक पात्रता परीक्षा की वैधता अगस्त 2024 तक और माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा की वैधता अक्टूबर 2024 तक रहेगी। इस निर्णय का लाभ दो लाख उनसठ हजार अभ्यर्थियों को मिलेगा.