29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेशभर के चयनित शिक्षकों ने मांगी पूरी सैलेरी, अब इस बड़ी तैयारी में हुए एकजुट

वहीं अब उन्होंने डीपीआई का घेराव करने की तैयारी कर ली है। वहीं उनका कहना है कि जब सीएम शिवराज ने उनसे पूरी सैलेरी देने का वादा किया था, लेकिन अब इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। आपको बता दें कि घेराव के इस आंदोलन में प्रदेशभर के 52 जिलों से चयनित शिक्षक शामिल होंगे।

2 min read
Google source verification
selected_teachers_big_preparations_siege_to_dpi_on_4th_july_6_demand_including_100_percent_salary.jpg

भोपाल। मप्र में चुनावी साल है। ऐसे में चुनाव से पहले प्रदेश के कर्मचारी-शिक्षक संगठनों ने राज्य की शिवराज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आपको बता दें कि लंबे समय से चयनित शिक्षक नियुक्ति की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं। वहीं अब उन्होंने डीपीआई का घेराव करने की तैयारी कर ली है। वहीं उनका कहना है कि जब सीएम शिवराज ने उनसे पूरी सैलेरी देने का वादा किया था, लेकिन अब इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। आपको बता दें कि घेराव के इस आंदोलन में प्रदेशभर के 52 जिलों से चयनित शिक्षक शामिल होंगे।

4 जुलाई को करेंगे डीपीआई का घेराव चयनित शिक्षक इन दिनों डीपीआई के बाहर धरना प्रदर्शन पर हैं। वे लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर प्रशासन को मनाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन अब न ही सरकार और न ही विभाग दोनों ने ही इनकी सुध नहीं ली है। सरकार और विभाग की ऐसी उपेक्षा के बाद अब सभी संगठन और दल एकजुट हो गए हैं। वे कल मंगलवार 4 जुलाई को डीपीआई का घेराव करने की पूरी तैयारी कर चुके हैं। इन संगठनों के साथ ही इस आंदोलन में उनके साथ विपक्ष के नेता तथा पूर्व शिक्षा मंत्री विनोद जोशी भी शामिल होंगे। आपको बता दें कि सभी चयनित शिक्षक चुनाव आचार संहिता से पहले यानी 15 अगस्त तक नियुक्ति की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

52 जिलों से यहां पहुंचकर एक मंच पर आंदोलन
चयनित शिक्षिकों के मुताबिक उच्च माध्यमिक, माध्यमिक तथा प्राथमिक शिक्षक अब एकजुट हो गए हैं। इस आंदोलन में सभी वर्गों के साथ एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी एक साथ एक मंच पर आकर प्रदर्शन करेंगे। इस घेराव में ईडब्ल्यूएस महासंघ के अध्यक्ष धीरज तिवारी शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण संघ के अध्यक्ष के प्रदेश संयोजक श्यामलाल रविदास प्राथमिक शिक्षकों के मंगल सिंह तथा ओबीसी महासभा के कमलेश साहू शामिल होंगे। इनके साथ ही मध्य प्रदेश के 52 जिलों से आए सभी पात्र अभ्यर्थी आंदोलन में हिस्सेदारी करेंगे।

यहां पढ़ें इनकी मांगें
1. पद वृद्धि-शिक्षकों की मांग है कि पद वृद्धि तृतीय काउंसलिंग करते हुए उच्च एवं माध्यमिक शिक्षकों के समस्त रिक्त पदों को भरा जाए।
2. मिले न्याय- उपेक्षित विषयों में सम्मानजनक पद वृद्धि करते हुए उपेक्षित विषय के अभ्यार्थियों के साथ न्याय करें।
3. शुरू हो नियोजन प्रक्रिया- प्रवर्ग परिवर्तन, विभाग परिवर्तन तथा मेरिटोरियस के जितने भी रिक्तपद हैं, उन सभी पर नियोजन प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाए।
4. प्रथम काउंसलिंग के रिक्तपद जो कि समस्त कैटेगरी के हैं, उन सभी पर नियोजन प्रक्रिया शुरू की जाए।
5. पुरानी भर्ती प्रक्रिया पूरी हो- नवीन विभागीय चयन परीक्षा से पूर्व पुरानी भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाए।
6. सीएम वादा पूरा करें- शिवराज अपने वादे के मुताबिक इस साल से इन चयनित शिक्षकों को पूरी यानी 100 फीसदी सैलेरी दें।

ये भी पढ़ें:स्कूटी और बाइक की जोरदार टक्कर में दो की मौत, एक की हालत गंभीर

Story Loader