scriptटीचर्स पर शिक्षा विभाग की सख्ती, अब न छुट्टी मिलेगी न विरोध प्रदर्शन की मंजूरी | Teachers will not get leave in MP mp board cbse exam | Patrika News
भोपाल

टीचर्स पर शिक्षा विभाग की सख्ती, अब न छुट्टी मिलेगी न विरोध प्रदर्शन की मंजूरी

एमपी में शिक्षा विभाग अपने कर्मचारियों विशेषतौर पर टीचर्स पर सख्त रुख अपनाता दिख रहा है। विभाग ने शिक्षकों के लिए नए निर्देश जारी किए हैं जिसमें कई बंदिशें लगाई गई हैं। इसके अनुसार अब टीचर्स को छुट्टी नहीं दी जाएगी। परीक्षाओं को देखते हुए ये निर्देश जारी किया गया है। और तो और, अब एस्मा भी लागू कर दिया गया है जिसके अंतर्गत कोई विरोध प्रदर्शन आदि भी नहीं किया जा सकेगा।

भोपालFeb 02, 2024 / 10:01 am

deepak deewan

teachers2.png

शिक्षकों के लिए नए निर्देश जारी

एमपी में शिक्षा विभाग अपने कर्मचारियों विशेषतौर पर टीचर्स पर सख्त रुख अपनाता दिख रहा है। विभाग ने शिक्षकों के लिए नए निर्देश जारी किए हैं जिसमें कई बंदिशें लगाई गई हैं। इसके अनुसार अब टीचर्स को छुट्टी नहीं दी जाएगी। परीक्षाओं को देखते हुए ये निर्देश जारी किया गया है। और तो और, अब एस्मा भी लागू कर दिया गया है जिसके अंतर्गत कोई विरोध प्रदर्शन आदि भी नहीं किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें: अब पुराने पैटर्न पर ही होगी 10वीं-12वीं की परीक्षा, बोर्ड ने किया बड़ा बदलाव

प्रदेश में परीक्षाओं का दौर शुरू होनेवाला है। माध्यमिक शिक्षा मंडल यानि एमपी बोर्ड की अहम परीक्षाएं 5 फरवरी से प्रारंभ हो रहीं हैं। बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा 5 फरवरी से और 12वीं क्लास की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होगी। बोर्ड परीक्षा में 17 लाख से ज्यादा छ़ात्र—छात्राएं शामिल होंगी जिसके लिए तैयारियां तेजी से चल रहीं हैं।

यह भी पढ़ें: बड़े स्कूलों में मुफ्त होगी पूरी पढ़ाई, एडमिशन के लिए फरवरी में परीक्षा

बोर्ड परीक्षाओं के साथ ही स्थानीय परीक्षाओं की तैयारियां भी चल रहीं हैं। ऐसे में स्कूल शिक्षा विभाग सख्त हो गया है। विभाग ने नया आदेश जारी किया है जिसमें शिक्षकों की छुट्टी पर पाबंदी लगा दी गई है। आदेश में स्पष्ट कर दिया गया है कि 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के दौरान शिक्षकों को किसी भी हाल में छुट्टी नहीं मिलेगी।

यह भी पढ़ें: एचएसआरपी प्लेट पर बड़ी राहत, कार-बाइक वालों का नहीं कटेगा चालान

इधर बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए प्रदेश में एस्मा एक्ट भी लागू कर दिया गया है। इसके अंतर्गत छुट्टी के साथ हड़ताल आदि की अनुमति पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। बोर्ड परीक्षाओं के कोई भी विरोध प्रदर्शन और धरना आदि नहीं दे सकेगा।

यह भी पढ़ें: इस बड़े स्कूल में पढ़ाई, खाना, रहना, यूनिफार्म सब मुफ्त

हाईस्कूल परीक्षा का टाइम टेबल
परीक्षा का दिन— दिनांक— विषय
सोमवार— 5 फरवरी— हिंदी
बुधवार— 7 फरवरी— उर्दू
शुक्रवार— 9 फरवरी— संस्कृत
मंगलवार— 13 फरवरी— गणित
गुरुवार— 15 फरवरी— रीजनल लैंग्वेज
सोमवार— 19 फरवरी— अंग्रेजी
गुरुवार— 22 फरवरी— विज्ञान
सोमवार— 26 फरवरी— सामाजिक विज्ञान
बुधवार— 28 फरवरी— एनएसक्यूएफ

यह भी पढ़ें: एमपीपीएससी मेंस पर आया बड़ा अपडेट, प्रभावित हुईं परीक्षाएं

हायर सेकेंडरी टाइम टेबल
परीक्षा का दिन— दिनांक— विषय
मंगलवार— 6 फरवरी— हिंदी
गुरुवार— 8 फरवरी— अंग्रेजी
शनिवार— 10 फरवरी— ड्राइंग और डिजाइन
सोमवार— 12 फरवरी— फिजिक्स, अर्थशास्त्र, एनीमल हस्बैंड्री,
पोल्ट्रीफॉर्मिंग, फिशरीज, विज्ञान के तत्व,भारतीय कला का इतिहास
मंगलवार— 13 फरवरी— मनोविज्ञान
गुरुवार— 15 फरवरी— बायो-टेक्नोलॉजी, गायन वादन, तबला पखावज
शुक्रवार— 16 फरवरी— बायोलॉजी
शनिवार— 17 फरवरी— इंफॉरमेटिक प्रैक्टिस
मंगलवार— 20 फरवरी— संस्कृत
बुधवार— 21 फरवरी— केमिस्ट्री, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन
एलऑफ साइंस एंड मेथेमेटिक्स यूजफुल
फॉर एग्रीकल्चर, ड्राइंग एंड पेंटिंग, होम मैनेजमेंट
शुक्रवार— 23 फरवरी— समाज शास्त्र
मंगलवार— 27 फरवरी— मेथेमेटिक्स
बुधवार— 28 फरवरी— एनएसक्यूएफ
गुरुवार— 29 फरवरी— राजनीति शास्त्र
शनिवार— 2 मार्च— भूगौल, क्रॉप प्रोडक्शन एंड हर्टिकल्चर
स्टिल लाइफ एंड डिजाइन, शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य
सोमवार— 4 मार्च— कृषि, होम साइंस एवं अकाउंट
मंगलवार— 5 मार्च— उर्दू, मराठी

Hindi News/ Bhopal / टीचर्स पर शिक्षा विभाग की सख्ती, अब न छुट्टी मिलेगी न विरोध प्रदर्शन की मंजूरी

ट्रेंडिंग वीडियो