18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले के दस तहसीलदारों का तबादला

भोपाल.कलेक्टर ने गुरुवार को दस तहसीलदारों का एक साथ ट्रांसफर कर दिया। प्रशासनिक व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिए इन ट्रांसफर को कारण बताया जा रहा है। हालांकि लंबे समय से राजस्व महाअभियान में भोपाल अपेक्षित परिणाम प्राप्त नहीं कर पा रहा है। पिछली बैठक में कलेक्टर ने तहसीलदार व पटवारियों को प्रकरणों के निपटान […]

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल.
कलेक्टर ने गुरुवार को दस तहसीलदारों का एक साथ ट्रांसफर कर दिया। प्रशासनिक व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिए इन ट्रांसफर को कारण बताया जा रहा है। हालांकि लंबे समय से राजस्व महाअभियान में भोपाल अपेक्षित परिणाम प्राप्त नहीं कर पा रहा है। पिछली बैठक में कलेक्टर ने तहसीलदार व पटवारियों को प्रकरणों के निपटान में तेजी के निर्देश दिए थे। काम में तेजी आए इसके लिए लंबे समय से एक ही जगह जमे तहसीलदारों को बदला गया।

इनके हुए ट्रांसफर

  • कुनाल रावत कोलार से टीटी नगर में
  • सुनील वर्मा बैरागढ़ वृत्त से शहर वृत्त
  • चंद्रकुमार ताम्रकर टीटी नगर से कोलार
  • एनएस परमार हुजूर से कोलार
  • अशोक सिंह गोविंदपुरा से बैरागढ़
  • प्रेमप्रकाश गोस्वामी कोलार से बैरसिया
  • रामजी तिवारी गोविंदपुरा से कोलार
  • संतोष दुबे शहरवृत्त से हुजूर
  • राजेश गौतम बैरागढ़ से गोविंदपुरा

- तरूण श्रीवास्तव नई नियुक्ति है टीटी नगर का प्रभार