18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक हजार करोड़ में बनेगा टेक्सटाइल पार्क, धार को मिली बड़ी सौगात

इंदौर-उज्जैन के समृद्ध बैकग्राउंड में स्थापित होगा पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क,      

less than 1 minute read
Google source verification
textile18m.png

स्थापित होगा पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क

भोपाल. एमपी के धार को बड़ी सौगात मिली है। यहां पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क स्थापित होंगे। मध्यप्रदेश ने इसके लिए दावेदारी की थी। देश के सात राज्यों तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तरप्रदेश के साथ मध्यप्रदेश में धार का नाम शामिल है। पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की।

इस संबंध में पीएम के ट्वीट को एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रीट्वीट करते हुए लिखा कि धार में पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क की स्थापना करने के लिए पीएम का अभिनंदन। धार में टेक्साटाइल पार्क से चंदेरी व महेश्वरी साड़ियों की अद्वितीय धरोहर वाले मप्र के वस्त्रों को नवीन विस्तार प्राप्त होगा।

धार जिले के बदनावर के समीप पार्क एक हजार एकड़ में विकसित होगा। जमीन चिन्हित कर ली गई है। यह पार्क मोहना के अलावा होगा। एक पार्क के लिए औसतन एक हजार एकड़ जमीन की आवश्यकता रहेगी। केंद्र से बुनियादी ढांचों के लिए करीब 1 हजार करोड़ रुपए मिलने की बात कही जा रही है।

पूर्व में इंदौर, उज्जैन और रतलाम का टेक्सटाइल इंडस्ट्री में समृद्ध इतिहास रहा है। इन तीनों शहरों से विदेशों तक कपड़े बनकर जाते थे। इन शहरों में अनेक कपड़ा मिल थे। हालांकि 90 के दशक और उसके बाद ये एक-एक करके बंद होती गईं।

टेक्सटाइल सेक्टर में देश-विदेश में प्रमुख केंद्र रहा एमपी
मप्र पहले भी टेक्सटाइल सेक्टर में देश-विदेश में प्रमुख केंद्र रहा है। अब फिर इस सेक्टर को बढ़ावा दिया जा रहा है। करीब तीन साल पहले धार के मोहना, भोपाल के अचारपुरा व छिंदवाड़ा में पार्क का प्रोजेक्ट तय किया था। नया पार्क आधुनिक तकनीक वाला होगा। इसमें इन्क्यूबेशन सेंटर, कॉमन प्रोसेसिंग हाउस और कॉमन ईटीपी, डिजाइन सेंटर व टेस्टिंग सेंटर भी होंगे।