कलेक्टर ने ग्राम गुजार की आवेदिका की बहू गोड को इंदिरा आवास कुटीर की दूसरी किश्त तथा बिहारीलाल द्विवेदी निवासी बरशोभा के अपूर्ण कपिल धारा कूप की राशि 7 दिवस में जारी करने के निर्देश जिपं सीईओ को दिए। उन्होंने ग्राम कुलुवा निवासी सुमिया बाई को पेंशन मंजूर करने तथा द्ददू पटेल निवासी बडेरा को उपचार सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में मजदूरी भुगतान, सूखा राहत राशि वितरण, बिजली बिलों में सुधार, भूअर्जन का मुआवजा वितरण के आवेदन पत्रों पर सुनवाई की गई। जनसुनवाई में एसडीएम अशोक ओहरी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।