28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यह 11 किसान 2003 से अब तक खेती करने को तरह रहे

141 आवेदन पत्रों पर हुई जनसुनवाई

2 min read
Google source verification

image

Suresh Mishra

Jan 12, 2016


पन्ना
जनसुनवाई में ग्राम प्रतापपुर तहसील अजयगढ के अनुसूचित
जाति के 11 आवेदकों ने वर्ष 2003 में शासन द्वारा आवंटित की गई भूमि पर कुछ
व्यक्तियों द्वारा खेती न करने देने की शिकायत की। कलेक्टर ने एसडीएम
अजयगढ़ को तत्काल मौके पर जाकर वस्तुस्थिति की जांच करके गरीबों को उनका हक
देने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में जिजगांव निवासी रूकमन प्रजापति के राहत
राशि के चेक की वेद्य अवधि बढाने के निर्देश तहसीलदार गुनौर को दिए गए।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर शिवनारायण सिंह चौहान और जिपं सीईओ चन्द्रशेखर शुक्ला ने 114 आवेदन पत्रों में सुनवाई की। कई आवेदन पत्रों का मौके पर निराकरण किया गया। जनसुनवाई में बुट्टन बाई और रामकुमार चौधरी ने बीपीएल सूची में नाम होने के बावजूद खाद्यान्न पर्ची नहीं मिलने की शिकायत की। कलेक्टर ने जिला आपूर्ति अधिकारी को तत्काल खाद्यान्न पर्ची जारी करने के निर्देश दिए। दोनों आवेदकों को मौके पर ही खाद्यान्न पर्ची जारी करके वितरित की गई। इसी तरह कलेक्टर ने ग्राम लुहरगांव निवासी छात्रा कल्पना प्रजापति द्वारा छात्रवृत्ति प्राप्त नहीं होने के संबंध में दिए गए। डीईओ को तीन दिवस में पात्र छात्रा को छात्रवृत्ति की राशि प्रदान करने के निर्देश दिए।



सात दिन में जारी हो राशि

कलेक्टर ने ग्राम गुजार की आवेदिका की बहू गोड को इंदिरा आवास कुटीर की दूसरी किश्त तथा बिहारीलाल द्विवेदी निवासी बरशोभा के अपूर्ण कपिल धारा कूप की राशि 7 दिवस में जारी करने के निर्देश जिपं सीईओ को दिए। उन्होंने ग्राम कुलुवा निवासी सुमिया बाई को पेंशन मंजूर करने तथा द्ददू पटेल निवासी बडेरा को उपचार सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में मजदूरी भुगतान, सूखा राहत राशि वितरण, बिजली बिलों में सुधार, भूअर्जन का मुआवजा वितरण के आवेदन पत्रों पर सुनवाई की गई। जनसुनवाई में एसडीएम अशोक ओहरी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader