27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ड्यूटी से लौट रहे आरक्षक को चार बदमाशों ने लूटा

राजधानी में पुलिसकर्मी के साथ लूट की वारदात के बाद नाकेबंद में धरे गए बदमाश

less than 1 minute read
Google source verification
bhopal_police.png

भोपाल. खजूरी सड़क थाने में ड्यूटी कर घर लौट रहे आरक्षक से चार बदमाशों ने मारपीट कर जेब में रखा पर्स लूट लिया। एडिशनल एसपी दिनेश सिंह कौशल ने बताया कि आरक्षक ने एक बदमाश को पकड़ लिया था और तीन फरार हो गए थे। बाद में पुलिस ने सभी आरोपियों को भी पकड़ लिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खजूरी पुलिस के मुताबिक आरक्षक जितेंद्र सिंह थाने में पदस्थ हैं। शुक्रवार को वे अपनी ड्यूटी करने के बाद रात करीब साढ़े दस बजे बाइक से घर लौट रहे थे। जिस समय घटना हुई वह उस समय वर्दी में नहीं थे। इस दौरान पूनम ढाबे के पास अचानक से सामने से बाइक से आए चार बदमाशों ने आरक्षक को रोक लिया। चाकू अड़ाकर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और जेब में रखा पर्स छीन लिया।

Must See: जेल से जज, आईएएस और आईपीएस के मोबाइल हैक

इसके बाद भी आरक्षक ने हिम्मत दिखाते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया, लेकिन उसके तीनों साथी फरार हो गए। लूट की खबर लगते ही मौके पर पहुंची। आरोपी की पहचान जीशान उर्फ भय्यू निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, करोंद के रूप में हुई है। जबकि उसने अपने साथियों के नाम आदिल, दानिश और फैजू बताए हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को भी पकड़ लिया और बाइक भी जब्त कर ली। साथ ही पुलिस ने लूटा गया पर्स भी बरामद कर लिया है।

Must See: खुशखबरीः जल्द शुरू होंगी रेलवे की रियायतें, एक्सप्रेस भाड़ा भी हो सकता है सामान्य