8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ठेकेदार अपनी मर्जी से नहीं अफसर खड़े होकर कराएं कार्य, 200 किमी सड़कों पर होगा काम

- बरसात थमते ही एक अक्टूबर से शूरू होगा सड़कों का काम, संभागायुक्त ने बैठक कर दिए निर्देश

2 min read
Google source verification
ठेकेदार अपनी मर्जी से नहीं अफसर खड़े होकर कराएं कार्य, 200 किमी सड़कों पर होगा काम

बरसात थमते ही एक अक्टूबर से शूरू होगा सड़कों का काम, संभागायुक्त ने बैठक कर दिए निर्देश

भोपाल. बरसात थमने के बाद एक अक्टूबर से सड़कों का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इस संबंध में संभागायुक्त कवींद्र कियावत ने कार्यालय में बैठक कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों का काम ठेकेदार की मनमानी से नहीं, बल्कि अफसरों की मौजूदगी में उनके अनुसार कराया जाए। यह भी ध्यान रखा जाए कि प्राथमिकता निर्माण एजेंसी नहीं अधिकारी तय करेंगे। संभागायुक्त ने सबसे पहले नगर निगम, लोक निर्माण और सीपीए आदि के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शहर की सड़कों की स्थिति के बारे में चर्चा की और जर्जर हुई सड़कों की जानकारी की। करीब 200 किमी सड़क का काम होना है। 15 अक्टूबर तक मरम्मत योग्य सभी सड़कों के काम पूरे किए जाएंगे। इसके बाद जिन सड़कों के लिए नए सिरे से टेंडर डाले जा चुके हैं। उनका काम पूरा किया जाएगा। इस दौरान सड़कों के दोनों और बने फुटपाथ और पार्कों की भी मरम्मत भी की जाएगी।

संभागायुक्त ने सभी अधिकारियों से कहा कि सड़क के नाम, उस पर होने वाले निर्माण कार्य और समय-सीमा के मान से आगामी 26 सितम्बर तक प्लान भी प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि निर्माण एजेंसी गुणवत्तायुक्त कार्य करें। इसके लिए अधिकारी प्रतिदिन युद्ध स्तर पर होने वाले कार्यों की रूप-रेखा अनुसार मॉनीटरिंग भी सुनिश्चित करें ताकि क्वालिटी से कोई समझौता नहीं हो सके।

बैठक में बीडीए और नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों के दोनों और बने फुटपाथ और पार्कों की भी मरम्मत करें। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की कवायद जारी रखें। बारिश के बाद नालियों में जमा कचरा और गाद को तत्काल साफ करें और बारिश के पानी की निकासी के लिए भविष्य में ऐसी कार्य योजना तैयार करें जिससे वर्षा ऋतु के दौरान होने वाली छोटी-छोटी परेशानियों को दूर किया जा सके। 15 अक्टूबर तक मरम्मत योग्य समस्त मुख्य तथा आतंरिक मार्गों का रख-रखाव तय समय-सीमा मं सुनिश्चित करें और आम नागरिकों को हो रही असुविधा से निजात दिलायें।