20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छाऊ शैली में पेश की साहस, धोखे और लालच की अंतहीन कहानी

दिनमान समारोह के अंतिम दिन 'बरनम वन (मैकबेथ)' का मंचन

2 min read
Google source verification
छाऊ शैली में पेश की साहस, धोखे और लालच की अंतहीन कहानी

छाऊ शैली में पेश की साहस, धोखे और लालच की अंतहीन कहानी,छाऊ शैली में पेश की साहस, धोखे और लालच की अंतहीन कहानी,छाऊ शैली में पेश की साहस, धोखे और लालच की अंतहीन कहानी

भोपाल। भारत भवन में चल रहे दिनमान समारोह के अंतिम दिन 'बरनम वन (मैकबेथ)' का मंचन किया गया। एक घंटे 30 मिनट के इस नाटक के 8 शो हो चुके हैं। 17 फरवरी को भारगंम में भी इसका मंचन होगा। नाटक में 12 कलाकारों ने ऑनस्टेज अभिनय किया है। शेक्सपीयर लिखित मैकबेथ का हिन्दी रूपांतरण रघुवीर सहाय ने किया है। नाटक का निर्देशन व्योमेश शुक्ल ने किया है। डायरेक्टर ने बताया कि ये कहानी महत्वकांक्षा, लालच, धोखे, दमन और हत्याओं के सिलसिले को दिखाती है। नाटक में संजा इलिक और बालकणिका के फ्यूजन का इस्तेमाल किया गया। नाटक में छाऊ नृत्य शैली का उपयोग किया गया। इसके लिए कलाकारों ने तीन माह तक रिर्हसल की।

मैकबेथ के मन में आ जाता है लालच

नाटक की कहानी स्कॉटलैंड के राजा डंकन पर बेस्ड है, जो निर्भीक और उदार है। उसके दो सेनापति मैकबेथ और बांकों बेहद पराक्रमी हैं। दोनों सेनापति युद्ध जीतकर अपनी सेना के साथ लौट रहे होते हैं, रास्ते में उन्हें डायन मिल जाती है। डायन भविष्यवाणी करती हैं कि मैकबेथ राजा बनेगा, साथ ही यह भी कहती हैं कि बांकों की संतान भी राज करेंगी। दोनों के मन में लालच आ जाता है। इधर, राजा अपने राज्य का उत्तराधिकारी बेटे मैल्कम को बना देता है। मैकबेथ राजा को अपने यहां रात्रिभोज पर आमंत्रित करता है और वहीं, गहरी नींद में सोए डंकन को अपनी बीवी लेडी मैकबेथ की मदद से मार डालता है। इधर, मैकबेथ राजा बन जाता है। उसका चैन और रातों की नींद छिन जाता है। लेडी मैकबेथ भी उसे संभाल नहीं पाती। सारे लोग उसे दुश्मन की नजर आने लगते हैं। डर के मारे बांको को अपने महल में बुलाकर हत्या करा देता है। इसके बाद उसे बांको का भूत अपने इर्द-गिर्द मंडराता दिखता है। डंकन का बेटा मैलकम और बांकों का बेटा मैकडफ और लेनाक्स दूर कहीं मैकबेथ के विरूद्ध बड़े संघर्ष की तैयारी कर रहे होते हैं।

हार जाता है मैकबेथ

इधर, मैकबेथ और लेडी मैकबेथ अपने ही पापबोध का शिकार हो रहे होते हैं। लेडी मैकबेथ आत्महत्या कर लेती है। डायन मैकबेथ को भरोसा दिलाती हैं कि जब तक बरनम वन खुद चलकर राजा के किले तक नहीं आ जाता, तब तक मैकबेथ की मौत नामुमकिन है और औरत का जना कोई भी मैकबेथ को मार नहीं सकता। मैकबेथ जब डंजिनेन के दुर्ग पर हमला करता है तो उसे पता चलता है कि मैकडफ बरनम वन का ही रूपक है। हालांकि नाटक का सुखात: दिखाने के लिए इसमें मैकबेथ की मौत नहीं दिखाई गई।