
Prisoners locked in prison
भोपाल। करीब तीन सप्ताह पहले नवमीं कक्षा की एक छात्रा ने आग लगाकर खुदकुशी कर ली थी। वह अपनी चचेरी बहन के देवर से प्रताडि़त थी। चचेरी बहन का देवर उससे शादी करना चाहता था, लेकिन छात्रा शादी करने के लिए तैयार नहीं थी।
चचेरी बहन का देवर उसे झांसा देकर स्कूल से घुमाने के लिए ले गया, जहां उसके साथ अश्लील छेड़छाड़ कर मोबाइल में फोटो निकाल लिए थे। यह बात छात्रा ने अपने परिजनों को बताई थी। इससे बाद छात्रा ने खुदकुशी कर ली थी। यह मामला निशातपुरा थाना क्षेत्र का है।
संभाग सीएसपी लोकेश सिन्हा ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि आरोपी युवक शादी के लिए छात्रा पर दबाव बना रहा था। इसके जानकारी एक दिन पहले उसने अपने पिता को दी थी।
छात्रा ने पिता को बताया था कि दो दिन पहले आरोपी स्कूल से उसे जबरन अपने साथ लेकर गया था। उस दौरान उसने मोबाइल से फोटो भी खींचे थे। पिता ने उसे अगले दिन इस बारे में रिश्तेदार से बात करने की बात कही थी, लेकिन वे काम पर चले गए थे और बात नहीं कर पाए थे।
मामा के मकान में लगा ली थी आग
उल्लेखनीय हो कि 17 वर्षीय छात्रा शासकीय स्कूल में कक्षा नौवीं में पढ़ती थी। परिवार में माता-पिता के अलावा चार भाई-बहन हैं, जिसमें छात्रा तीसरे नंबर की थी। उसकी सबसे बड़ी बहन की एक साल पहले शादी हो चुकी है।
पिछले महीने 10 फरवरी को वह अपनी मां के साथ छत पर बैठी थी, जबकि पिता और भाई काम पर गए हुए थे। दोपहर करीब दो बजे किशोरी पड़ोस में स्थित मामा के अधूरे बने मकान में खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली थी। चीख-पुकार सुनकर जब तक उसकी आग बुझाई जाती, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
Published on:
05 Mar 2019 09:03 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
