20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई के बड़े बिजनेस ग्रुप के चेयरमैन की करतूत उजागर, पत्नी बोली शौकीन पति ने पोर्न स्टार से भी की है एक शादी

राजधानी भोपाल में बड़े बिजनेस ग्रुप के चेयरमैन के खिलाफ पत्नी का वीडियो वायरल। बोली 12 साल से कर रहा है मारपीट। 3 नवंबर को मारपीट कर भागने वाला यह पति है अलग-अलग लड़कियों से शादी का शौकीन। लॉक डाउन में घर पर रेड पडऩे की बात कहकर भगा देता था घर से। शादी के बाद पता चलीं पति की करतूत।

3 min read
Google source verification
accused_md_and_chairman_ajay_harinath_singh.jpg

भोपाल। राजधानी भोपाल में एक बड़े बिजनेस गु्रप के बिजनेसमैन के खिलाफ पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला उजागर होने के बाद पति की करतूते जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। महिला ने वीडियो वायरल कर पति की करतूतों का भांडा फोड़ दिया है। महिला वीडियो में कहती नजर आ रही है कि शादी के बाद उसे पता चला कि उसका पति पहले से शादी-शुदा और एक बच्चे का पिता भी है। यह बात पता चलते ही पति ने उसके साथ मारपीट का सिलसिला शुरू कर दिया था। उस समय महिला प्रेग्रेंट थी। तब भी उसकी हालत गंभीर हो गई थी। यही नहीं यह बड़ा बिजनेसमैन अलग-अलग लड़कियों से शादी का शौकीन है। यहां तक कि इस बिजनेसमैन अजय हरिनाथ सिंह ने पोर्न स्टार से भी एक शादी की है।

पढ़ें पूरा मामला
आरोप लगाने वाली इस महिला का नाम अमृता सिंह है। पीडि़ता ने बड़े बिजनेसमैन अपने पति अजय हरिनाथ सिंह पर बेरहमी से मारपीट का आरोप लगाया है। अजय हरिनाथ बिजनेस टाइकून हैं। उनका बैंकिंग, रियलिटी सेक्टर, हॉस्पिटेलिटी, माइनिंग और फार्मास्युटिकल्स का बिजनेस है। कंपनी का हेड ऑफिस मुंबई में है। उन्हें टाइम्स पावर मेन और यंग आइकॉनिक एंटरप्रेन्योर अवॉड्र्स भी मिल चुका है। वर्तमान में पीडि़ता तुलसी टावर भोपाल में रह रही है। उनके साथ मारपीट की ये घटना 3 नवंबर को हुई थी। इसी दिन उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था।

ये भी पढ़ें:बड़े बिजनेस ग्रुप के चेयरमैन ने पत्नी को पीटा, बोली अलग-अलग लड़कियों का शौकीन पति भागा

ये भी पढ़ें:मोदी ने जिन चीतों को कूनो में छोड़ा, उनकी जान को खतरा, जीव वैज्ञानिक जता रहे ये चिंता

ये भी पढ़ें:फिजाओं में लगातार घुल रहा है जहर, विशेषज्ञों ने चेताया, अब घुटने लगेगा दम

ये भी पढ़ें: पिता की मौत के लिए लगानी पड़ी RTI, मामला जानकर हैरान रह जाएंगे आप

बेहोशी की हालत में कराया था अस्पताल में भर्ती
अमृता को बेहोशी की हालत में राजधानी के अरेरा कॉलोनी के नर्मदा ट्रामा सेंटर में एडमिट कराया गया था। होश में आने के बाद महिला ने वीडियो बनाया और न्याय की गुहार लगाई है। पीडि़ता का कहना है कि पति मारपीट करने के बाद बच्चे और लग्जरी कारें लेकर मुंबई चला गया है। पीडि़ता के मुताबिक पति अजय को किसी लड़की ने गुमराह किया है, इसलिए उन्होंने उसके साथ मारपीट की। वह अभी ठीक महसूस नहीं कर रही है। इसलिए पुलिस में बयान दर्ज कराने के लिए 2 दिन का वक्त लिया है।

आप भी देखें वीडियो में क्या कह रही है अमृता
अमृता वीडियो में कहती नजर आ रही है...

'मैं अमृता अजय सिंह। मुझे नहीं पता मेरे पास कितना टाइम है। मेरी ये जो हालात है, वो अजय हरिनाथ सिंह ने की है। मैं पिछले 12 साल से अजय हरिनाथ से परेशान हूं। मेरी शादी 20 जनवरी 2011 में अजय हरिनाथ से हुई थी। जब मैं 7 महीने पेट से थी, तब पता चला कि वो पहले से शादीशुदा है। उसकी बीवी का नाम स्मृति अजय सिंह है। उससे एक बेटा भी है। जब ये बात मुझे पता चली तो पति ने बहुत मारा था, जिससे मेरी बच्चेदानी का मुंह खुल गया था। मैं 2 महीने अस्पताल में एडमिट रही। 2011 से टॉर्चर सह रही हूं।

इसको अलग-अलग लड़कियों से शादी करने का शौक है। जब मेरा तीसरा बेटा होने वाला था, तब पता चला इसने किसी फरनाज नाम की लड़की से शादी की हुई है। मेरे पास उसके स्क्रीनशॉट हैं। वो सब मैं सेंड करूंगी, ये हर वक्त ऐसे ही मारता-पीटता था। मेरे पास इसके भी सबूत हैं। ये कोविड के दौरान 'रेड पडऩे वाली है...' कहकर बच्चों के साथ मुझे घर से भगा देता था।

पति ने पोर्न एक्ट्रेस से शादी कर ली है। इस एक्ट्रेस ने ट्रिपल एक्स-1 (वेब सीरीज) में काम किया है। मेरे सारे सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिए हैं। मेरी गाड़ी, बच्चे सब लेकर भाग गया है। अब कह रहा है कि अगर किसी से शिकायत की तो तेरे भाइयों को अंदर करवा दूंगा।

नरोत्तम मिश्रा ने दिया बयान
महिला का वीडियो वायरल होने बाद प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान भी सामने आया है। मामले को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि पति-पत्नी का मामला है। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि न्याय सबका है, सबके लिए है।

3 नवंबर को की थी मारपीट
अमृता सिंह ने बताया कि अजय हाल ही में भोपाल आया। वह घर पहुंचा। इसके बाद उसने मेरे साथ बेरहमी से मारपीट की। उसने मुझे बहुत मारा। मेरे पैर में फ्रैक्चर है। सिर में गंभीर चोट लगी है। शरीर का ऐसा कोई हिस्सा नहीं है, जहां चोट नहीं है। अस्पताल में मुझे होश नहीं था, इसलिए पुलिस को बयान नहीं दे सकी। अब बयान के लिए 2 दिन का समय मांगा है।