16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूरी हो अधूरी पड़ी मास्टर प्लान की सडक़

वरिष्ठ नागरिकों ने कहा- क्षेत्र का विकास सर्वोपरि, लोगों को मिले मूलभूत सुविधाएंगोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 60 अविनाश नगर के वरिष्ठ नागरिकों और वरिष्ठ नागरिक मंच के सदस्यों ने पत्रिका को बताया कि हमारा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि कैसा हो और आने वाली सरकार से उसे क्या-क्या उम्मीदें हैं।

2 min read
Google source verification
पूरी हो अधूरी पड़ी मास्टर प्लान की सडक़

पूरी हो अधूरी पड़ी मास्टर प्लान की सडक़

चर्चा में सीनियर सिटीजन्स ने बताया कि क्षेत्र का विकास सर्वोंपरि होना चाहिए। लोगों को मूलभूत सुविधाएं, बिजली, पानी, सडक़, शिक्षा और स्वास्थ्य अनिवार्य रूप से मिलनी चाहिए। नागरिकों ने कहा कि यह सभी सुविधाएं सरकार द्वारा मुहैया कराई जानी चाहिए। इससे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होने के साथ ही लोगों का भी विकास होता है।

मास्टर प्लान की सडक़ों का काम पूरा किया जाए
वरिष्ठ नागरिकों ने कहा कि क्षेत्र में मास्टर प्लान की सडक़ों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। लेकिन यह कुछ दिनों से बंद पड़ा है। इस रुके हुए काम को जल्द से जल्द शुरू कर सडक़ों को पूरा किया जाए, ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा हो सके। साथ ही इस सडक़ पर सार्वजनिक परिवहन की व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए। अवधपुरी क्षेत्र के जंबूरी मैदान में आए दिन राजनीतिक दलों के कार्यक्रम होते हैं। आयोजन के दिन लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है।
कहीं आने-जाने के लिए कई किलोमीटर घूमकर गंतव्य तक पहुंचना पड़ता है। यही हालात घर लौटते समय बनते हैं। यह सब अधूरी पड़ी मास्टर प्लान की सडक़ों के कारण ही होता है। इन सडक़ों के बन जाने से लोगों को आए दिन होने वाली इस समस्या और जाम से निजात मिलेगी।

80 फीट रोड पर लगे स्ट्रीट लाइट
मास्टर प्लान की 80 फीट रोड पर स्ट्रीट लाइट नहीं होने से शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। ऐसे में यहां से आवाजाही करने वाले हजारों वाहन चालकों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन सडक़ों पर बस स्टाफ भी बनाया जाना चाहिए।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए बसों में आरामदाया सीढ़ी होनी चाहिए, ताकि उन्हें चढऩे उतरने में असुविधा न हो। मेट्रो रेल का विस्तार अवधपुरी क्षेत्र तक किया जाए। नर्मदा जल की सप्लाई कॉलोनियों मे बल्क कनेक्शन के बजाय सभी के घरों तक होनी चाहिए। अभी बल्क कनेक्शन दिया जा रहा है, जिससे लोगों को भरपूर और प्रेशर से पानी नहीं मिल रहा है।
आरएन सिंह, वरिष्ठ नागरिक मंच

राजधानी की डवलप हो रही नई कॉलोनियों की सडक़ों को आपस में जोड़ा जाए, इसकी कनेक्टिविटी मुख्य सडक़ों से हो, ताकि यहां के रहवासियों को भी नगर वाहन की सुविधा मिल सके। मौजूदा समय में कई कॉलोनियों के लोग इस सुविधा से वंचित हैं।
राजेंद्र प्रसाद गोटिया, वरिष्ठ नागरिक मंच

वाहन दुघर्टनाओं को रोकने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाए। इसके लिए शहर में उचित स्थानों पर सीसी टीवी कैमरे लगाए जाएं, स्पीड बे्रकर के साथ ही सडक़ पर हो चुके गड्ढे या रोड की खुदाई कर काम पूरा होने के बाद उसका प्रापर रेस्टोरेशन किया जाए।
राजन कावड़े, वरिष्ठ नागरिक मंच


शहर के चौक चौराहों पर टै्रफिक व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए, ताकि आए लगने जाम से लोगों को राहत मिले। वाहनों की गति पर नियंत्रण होना चाहिए। सार्वजनकि परिवहनों में वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों को बसों में बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए।
रमेश मोटवानी, वरिष्ठ नागरिक मंच