20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रिप्टो का मायाजाल, करंसी में लुट रहे लोग

जल्द अमीर बनने की अंधी दौड़ में लुटा रहे जीवन की गाढ़ी कमाई

3 min read
Google source verification
crypto_money_cartoon.jpg

भोपाल@रूपेश मिश्रा

केंद्र सरकार ने अभी क्रिप्टो करेंसी को पूर्ण रूप से कानूनी मान्यता नहीं दी है। नीति-निर्धारण जारी है। यूएन ट्रेड एण्ड डेवलपमेंट संस्था ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि वर्ष 2021 में भारत की 7.3 फीसदी आबादी ने क्रिप्टो करेंसी जैसी डिजिटल करेंसी में निवेश किया है। कोरोना महामारी के दौरान दुनियाभर में क्रिप्टो करेंसी के इस्तेमाल में भारी तेजी आई। इसी दौरान भारत में भी निवेशकों की तादाद बढ़ी। इसी को देखते हुए हैकरों ने जाल बुनना शुरू किया। इस बाजार में बड़ी संख्या में स्कैम अंजाम दिए जा रहे हैं। एक और रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि जनवरी 2021 से लेकर जून 2022 तक देश-दुनिया में 46 हजार लोगों के साथ क्रिप्टो करेंसी को लेकर स्कैम कुए। इसकी वजह है कि लोगों में कम समय में बेतहाशा कमाई की लालसा परवान चढ़ रही है, जो उन्हें साइबर फ्रॉड का शिकार बना रही है।

पत्रिका की पड़ताल में हैरान कर देने वाले मामले

मालूम हो कि किसी ने पुश्तैनी जमीन बेचकर क्रिप्टो करेंसी में पैसा लगाया, जिसे हैकरों ने गायब कर दिया। कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने रिटायरमेंट का पैसा यानी पूरे जीवन की गाढ़ी कमाई ही लुटा दी। लिहाजा पत्रिका अलर्ट में इस बार पड़ताल है कि तीन केस जिनमें लालच में लोगों ने लाखों रुपए गंवाए। आप भी इन्हें पढ़े और सीख लेे कि जीवन में ऐसी गलती नहीं करेंगे।

केस-1

विदेशी युवती ने दिया झांसा, पुश्तैनी जमीन बेच गवाएं 45 लाख रुपए

जीवन में कुछ बनने की लालसा लिए एक युवक विवेक (आग्रह पर नाम बदला) गांव से भोपाल आया। वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था कि फेसबुक मेंविदेशी लड़की का मैसेज आया। बातचीत के दरमियान लड़की ने विवेक को वॉट्सएप पर लिंक भेजकर निवेश करने पर राशि दोगुना करने का लालच दिया। विवेक कहे मुताबिक रुपए लगाता रहा। लड़की रुपए दोगुने कर वापस भी करती थी। एक दिन लड़की ने ज्यादा पैसे लगाने के लिए कहा, लेकिन विवेक के पास नहीं थे। उसके सिर पर जल्द पैसा कमा लेने का भूत सवार हो गया। लिहाजा, विवेक गांव जाकर पुश्तैनी दो एकड़ जमीन बेचकर 45 लाख रुपए लगा दिए। 45 लाख जैसे ही क्रिप्टो के जरिए लड़की के पास पहुंचते हैं, लडक़ी विवेक से संपर्क खत्म कर लेती है। पड़ताल में पता चला की विवेक के साथ ये फ्रॉड फिलिपींस के बदमाशों ने किया।

केस-2

घाटे से उबरने के लिए निवेश किया, फिर 35 लाख रुपए गंवाए

भोपाल निवासी विनय (आग्रह पर नाम बदला गया) खुद का कारोबार करते थे, लेकिन उन्हें घाटा हुआ। विनय घाटे से उबरने के लिए नई-नई तरकीबें तलाश रहे थे कि एक लडक़ी का उनके पास फोन आता है। वो लडक़ी उन्हें क्रिप्टो में निवेश कर जल्द घाटे से मुक्त करवाने का वादा करने लगी। जिस पर भरोसा कर विनय ने 35 लाख रुपए का निवेश दिया। निवेश करने के बाद जिस नंबर से फोन आया था, वह बंद आ रहा है। जयपुर में इसका कार्यालय बताया गया, उस पर भी ताला मिला। पहले से परेशान विनय के ऊपर एक तरह से आपदा का पहाड़ टूटा है, जिसमें क्या किया जाए, उन्हें समझ नहीं आ रहा।

केस-3

एक अकाउंट से अपने दूसरे में भेजे थे, लेकिन एक झटके में रूस ट्रांसफर हो गए 2 लाख

इंदौर का एक युवक हाल ही में क्रिप्टो स्कैम का शिकार हुआ और 2 लाख रुपए गंवा बैठा। उसने लैपटॉप से 2 लाख रुपए की क्रिप्टो करेंसी अपने दूसरे क्रिप्टो वॉलेट में ट्रांसफर की थी। यह रकम उसके दूसरे वॉलेट में पहुंची ही नहीं। बाद में क्रिप्टो कंपनी से जब जानकारी मांगी तो उसने सिस्टम को स्कैन करने के लिए एक सॉफ्टवेयर भेजा। सॉफ्टवेयर सिस्टम में डालते ही युवक के सिस्टम में एक वायरस पकड़ में आया, जिसने क्रिप्टो ट्रांजेक्शन को हैक कर रखा था। शुरुआती जांच में पता चला कि स्कैम कर क्रिप्टो राशि जिस वॉलेट में भेजी गई वो रूस का है।
18 महीने में क्रिप्टो में 46 हजार लोगों के 7775 करोड़ रुपए डूबे

एफटीसी की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार जनवरी 2021 की शुरुआत से लेकर जून 2022 तक दुनियाभर में करीब 46 हजार लोगों के साथ क्रिप्टो करेंसी स्कैम हुआ है। इसमें स्कैमर्स ने लोगों के 80 करोड़ पाउंड यानी 7,775 करोड़ रुपए पार कर दिए हैं। रिपोटर््स के मुताबिक क्रिप्टो करेंसी से जुड़े स्कैम में एक व्यक्ति ने औसतन 2600 डॉलर यानी 2 लाख 2 हजार रुपए गंवाए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सएप और टेलीग्राम से हुए फ्रॉड में क्रिप्टो करेंसी सबसे टॉप पर है।