19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला पंचायत सदस्यों ने किया बैठक का बहिष्कार

जाति प्रमाण पत्र मामले में धोखाधड़ी के प्रकरण में जिला पंचायत अध्यक्ष को गिरफ्तार नहीं किए जाने का मामला जिला पंचायत

3 min read
Google source verification
सीहोर।
जाति प्रमाण पत्र मामले में धोखाधड़ी के प्रकरण में जिला पंचायत अध्यक्ष को गिरफ्तार नहीं किए जाने का मामला जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में तूल पकड़ गया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष का गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद भी बैठक की अध्यक्षता किए जाने को लेकर पांच सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। वहीं इसके संबंध में एसपी सीहोर मनीष कपूरिया से भी जिला पंचायत अध्यक्ष को गिरफ्तार न करने की शिकायत सदस्यों ने दर्ज कराई।


जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक का आयोजन सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष उर्मिला मरेठा की उपस्थिति मे किया गया था। बैठक में कृषि एवं सहकारिता विभाग अंतर्गत रबी एवं खरीफ के लिए किसानों को खाद एवं बीज की उपलब्धता के साथ ऋ ण एवं कृषि बीमा की समीक्षा की जानी थी। बैठक जैसे ही शुरू हुई बैठक में उपस्थित सदस्य गोपाल इंजीनियर, अंबाराम मालवीय, हरी सिंह देवड़ा, तुलसी राम परमार, कृष्णा गोपाल इंजीनियर ने बैठक का बहिष्कार कर दिया।


पुलिस नहीं कर रही गिरफ्तारी

गोपाल इंजीनियर और तुलसीराम परमार ने बताया कि बैठक में जिला पंचायत के पांच सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया और सभा को छोड़कर चले गए। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष उर्मिला मरेठा पर जाति प्रमाण में धोखाधड़ी का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इस मामले में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी है। इसके बाद भी बैठक की अध्यक्षता किराई जा रही है। सभी पांचों सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार करने के साथ ही इसके संबंध में एसपी मनीष कपूरिया से भी शिकायत की गई। जिस पर एसपी ने जिला पंचायत अध्यक्ष को गिरफ्तार करने के संबंध में आश्वासन दिया।

किसानों को नहीं मिल रहा लाभ

सामान्य सभा की बैठक में कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान सदस्यों ने समय पर खाद बीज एवं कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी जिले के किसानों तक न पहुंचने की बात कही गई। जिस पर जिला पंचायत सीईओ डा. आरआर भोंसले ने कृषि विभाग एवं सहाकारिता विभाग को निर्देशित किया की कृषि विभाग अंतर्गत संचालित समस्त योजनाओं की जानकारी ग्राम पंचायत स्तर पर प्रचार सामग्री तैयार कर किसानों को दी जाए। बैठक में उपसंचालक कृषि ने बताया कि जिले मे आत्मा येाजनांतर्गत प्याज उत्पादन तथा मुर्गी पालन फार्म स्कूल, आदिवासी अंचलों मे संचालित कर कृषकों को तकनीकी जानकारी दी जा रही है।

ग्रीष्मकालीन गहरी जुताई के तहत एक लाख 53 हजार हेक्टेयर की जुताई का कार्य किसानों को प्रेरित कर कराया गया। उन्होंने बताया कि, जिले में 6 6 77 कृषकों को मृदा हेल्थ कार्ड बनाया गया है, तीन वर्षो में शतप्रतिशत कृषकों को कार्ड बनाकर दिया जाएगा। सहकारिता विभाग के अधिकारी ने बताया कि, जिले में 120 वन ग्रामों के 2590 वन पट्टाधारी कृषकों को 2 करोड़ 90 लाख का ऋ ण वितरित कर लाभान्वित किया गया है, वही फिशर मैन क्रेडिट कार्ड के तहत 213 मछुवारों को 0 प्रतिशत ब्याज पर ऋ ण दिया गया है।

गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद भी जिला पंचायत में अगली बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष उर्मिला मरेठा के उपस्थिति में बैठक का बहिष्कार करने के साथ ही जन आंदोलन भी किया जाएगा।
तुलसी राम परमार, जिला पंचायत सदस्य सीहोर

पांच सदस्य सभा छोड़कर चले गए थे। जिला पंचायत अध्यक्ष उर्मिला मरेठा और जिला पंचायत सदस्य गोपाल इंजीनियर का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। विचाराधीन मामले को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष को बैठक लेने से इंकार नहीं किया जा सकता है। जब तक कि कोर्ट से किसी प्रकार की सजा नहीं दे दी गई हो।
डॉ. आरआर भोंसले, सीईओ जिला पंचायत सीहोर

जिला पंचायत अध्यक्ष की गिरफ्तारी के मामले में जो भी न्यायिक प्रक्रिया है, उसका पालन किया जाएगा।
मनीष कपूरिया, एसपी सीहोर

मुझे अभी कोई नोटिस या वारंट नहीं मिला है। मामला न्यायालय में लंबित है, न्यायालय का जो भी आदेश होगा, मैं उसका पालन करूंगी।
उर्मिला मरेठा, अध्यक्ष जिला पंचायत सीहोर

ये भी पढ़ें

image