
भोपाल. मध्य प्रदेश में कुछ दिन की राहत के बाद एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है। प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने तो दमोह, नरसिंहपुर, सागर और छतरपुर में रेड अलर्ट जारी किया है यहां अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।
प्रदेश के मौसम में बदलवा नए सिस्टम के बनने से हुआ है। अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल मौसम विभाग के द्वारा दमोह, नरसिंहपुर, सागर और छतरपुर जिलों के अधिकतर हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके लिए मौसम विभाग के द्वारा रेड अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान से आने वाले 24 घंटों में भोपाल, नर्मदापुरम, शहडोल, रीवा, जबलपुर और सागर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश होने की संभावना है वही इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर-चंबल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
मौसम विभाग ने नरसिंहपुर, दमोह, सागर और छतरपुर जिलों में रेड अलर्ट, रीवा, भोपाल, ग्वालियर, चंबल, नर्मदापुरम संभागों के जिलों में ऑरेंज अलर्ट और सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, शाजापुर, आगर जिलों में कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की आशंका जताई है वहीं जबलपुर, सागर, भोपाल, शहडोल, रीवा, ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वज्रपात होने की आशंका के चलते यलो अलर्ट जारी किया है।
प्रदेश में पिछले 24 घंटों के मौसम के आंकड़ो पर नजर डालें तो सागर,रीवा, शहडोल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश हुई। इंदौर और चंबल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर बारिश दर्ज की गई वही जबलपुर एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश हुई है, उज्जैन-भोपाल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं ही वर्षा हुई है।
Published on:
20 Aug 2022 08:01 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
