7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर बिगड़ा मौसमः कहीं गर्मी तो कहीं ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद

Weather of Mp : भोपाल सहित कई शहरों में पारा 40 के पार ...2019 के बाद मार्च में सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया

1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Nisha Rani

Mar 30, 2024

991_rain-800x549.jpg

Weather of Mp : मध्यप्रदेश में दिन पर दिन बढ़ रहे तापमान के बीच अचानक मौसम ने यूटर्न मार लिया है। दिन में रिकार्ड गर्मी के बाद शाम को भोपाल और उसके आसपास के कई हिस्सों में तेज आंधी के साथ बारिश होने लगी। जोरदार बिजली भी कड़ रही थी। इधर, प्रदेश के कुछ इलाकों में बेर के आकार के ओले भी गिरे हैं।

मध्यप्रदेश में मौसम ने एक बार फिर यूटर्न ले लिया। दिन में रिकॉर्ड गर्मी के बाद शाम होते-होते कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई है। कई दिनों से तेज गर्मी ने लोगों को पस्त कर रखा था और शाम को जोरदार बारिश से तापमान में कमी भी आई और लोग को थोड़ी राहत महसूस हुई। 2019 के बाद मार्च में सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया। कुछ जिलों में तेज गर्मी और लू के हालात बने। भोपाल, सागर, ग्वालियर, निवाड़ी सहित कुछ जिलों में तेज हवा के साथ बारिश और ओले की स्थिति भी बनी।

मौसम विभाग के अनुसार सागर, टीकमगढ़, जबलपुर, दमोह में गरज के साथ तेज बारिश दर्ज की गई है और इसका असर भोपाल के दक्षिणी हिस्से, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, खजुराहो, सतना सहित अन्य हिस्सों में देखने को मिला है।


प्रदेश के कई हिस्सों में रात 45 किमी रफ्तार से हवा के साथ बारिश दर्ज की गई है। मौसम विज्ञानी प्रकाश ढवले के अनुसार नए पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में पहुंचने से हवा के साथ नमी आ रही है। जिससे ओले और बारिश के हाल बने हैं और एक अप्रेल से मौसम साफ हो जाएगा। इसके बाद तेज गर्मी का सामना करना पड़ेगा।


मुरैना के सिहोनियां, माताबसैया में 10 मिनट तक बेर के आकार के ओले गिरे। ओले गिरने से खेतों में बर्फ की चादर बिछ गई थी और इसके करण खड़ी फसलों को बहुत नुकसान पहुंचा है।