18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोबाइल को रखना है सेफ तो याद रखें ये स्टेप

मोबाइल फोन के जितने फायदे हैं उतने ही नुकसान भी। यदि अपने मोबाइल को नुकसान से बचाना चाहते हैं तो जरूरी स्टेप ध्यान रखें

2 min read
Google source verification

image

Juhi Mishra

Mar 21, 2016

iPhone se

iPhone se

भोपाल। मोबाइल फोन आज की दिनचर्या में पूरी तरह शामिल हो चुका है। सुबह उठते ही लोग पहले मोबाइल की स्क्रीन पर हाथ फेरते हैं इसके बाद जमीन पर कदम रखते हैं। यही आलम रात को होता है। एक दिन भी मोबाइल मिस हो जाए तो बेचैनी बनी रहती है। लेकिन हमारी थोड़ी सी लापरवाही से यदि मोबाइल को नुकसान हो जाए तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं। यदि मोबाइल को सेफ रखना चाहते हैं तो याद रखें ये जरूरी स्टेप...।

0 फोन पर प्रेशर पडऩे से उसकी बैटरी पर बुरा असर पड़ता है। साथ ही पॉकेट में रखे कॉइन और चाबियों से फोन पर स्क्रैच आ जाते हैं।
0 कार चलाते समय लोग अक्सर मोबाइल को ग्लव कंपार्टमेंट में रख देते हैं। ऐसा करने से सर्दियों में तो कोई नुकसान नहीं लेकिन गर्मी के मौसम में मोबाइल के इंटरनल पार्ट खराब हो सकते हैं।


0 बॉटम पॅाकेट में मोबाइल रखने से पहले चैक करें कि पॉकेट में पेन या बुक्स जैसी कोई चीज तो नहीं क्योंकि प्रेशर या स्क्रैच पडऩे से मोबाइल स्क्रीन खराब हो सकती है।
0 मोबाइल फोन को स्टोव या चूल्हे से दूर रखना चाहिए। इससे फोन की बैटरी और डिस्प्ले पर बुरा असर पड़ता है।
0 तेज धूप में मोबाइल फोन की स्क्रीन फ्रॉय होती है। यानि सीधी धूप पडऩे से टच स्क्रीन फोन की स्क्रीन खराब होती है। इससे बैटरी पर भी बुरा असर पड़ता है।


0 मोबाइल फोन रखते समय हम जल्दबाजी में उसे टेबिल के कॉनर्र पर ही टिका देते हैं। ऐसे में जब फोन वाइब्रेट होता है तो वह गिर सकता है।
0 फोन चाहे कितना भी एडवांस हो लेकिन पानी से उसे दूर ही रखें। इसलिए बाथरूम में फोन ले जाने की गलती न करें, क्योंकि इस डैमेज की भरपाई नहीं हो सकती।


0 स्मार्टफोन को धूल से भी नुकसान पहुंचता है। धूल के छोटे पार्टिकल्स मोबाइल फोन के अंदर पहुंचकर नुकसान पहुंचा सकते हैं। इससे फोन की स्पीड कम हो जाती है।

ये भी पढ़ें

image