भोपाल. 1975 में बनकर तैयार चेतक ब्रिज को हबीबगंज रेलवे ओवर ब्रिज के फार्मूले पर तैयार किया जाएगा। चेतक को चौड़ा करने के लिए ज्योति सिनेमा और बीएचईएल तिराहे वाली साइट से ऊपर की तरफ जाने वाली रिटेनिंग वॉल बनाई गई है। रेलवे के नियमों के मुताबिक ब्रिज के ऊ परी छोर पर लोहे के गर्डर को वर्टिकल बिछाकर ब्रिज की छत तैयार होगी। पीडब्ल्यूडी के इस प्रोजेक्ट पर काम करने वाली प्राइवेट कंपनी पुनीत चड्ढा एंड एसोसिएट्स ने बीएचईएल तिराहे की तरफ से ऊ पर जाने वाली रिटेनिंग वॉल का काम पूरा कर लिया है। वॉल अब पूरी लंबाई चौड़ाई के साथ नजर आने लगी है जिसे मुरम से पूरकर लंबा रेंप बनाया जाएगा। पीडब्यूडी एवं प्राइवेट एजेंसी ने ऊपरी सिरे पर गर्डर लॉन्चिंग के लिए पमरे मुख्यालय को पत्र लिखकर गर्डर लॉन्चिंग की अनुमति मांगी है। हबीबगंज आरओबी प्रकरण में इस अनुमति के आने में काफी विलंब हुआ था।