
होशंगाबाद रोड से कटारा हिल्स तक की 100 कॉलोनियों की दो लाख आबादी जूझ रही जर्जर सड़कों से, अफसर बोले- राशि खत्म, कैसे करें काम
भोपाल. होशंगाबाद रोड से कटारा हिल्स, बागसेवनियां, बागमुगालिया समेत 100 से ज्यादा कॉलोनियों को जोडऩे वाली तीन सड़कों की बदहाली दो लाख से अधिक लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। बारिश के बाद बागमुगालिया मुख्य मार्ग और आशिमा मॉल 80 फीट रोड जर्जर हो गई थी, जबकि कटारा हिल्स डबललेन रोड का ठेका निरस्त किया गया है। नगर निगम ने बागमुगालिया रोड के गड्ढों पर डामर के सतही पैबंद लगाकर पल्ला झाड़ा तो आशिमा मॉल सड़क पर मुरम डालकर इतिश्री कर ली। मौजूदा स्थिति ये है कि इस क्षेत्र की तीनों सड़कें पैदल चलने लायक नहीं बची हैं। इधर, इन सड़कों का जिम्मा संभालने वाली तीनों एजेंसियों नगर निगम, सीपीए और पीडब्ल्यूडी ने काम बंद कर दिया। नगर निगम अधिकारियों का तर्क है कि बागमुगालिया चौकी के आसपास डामर सड़क बनाई जा रही है, पर हकीकत ये है कि ये काम कटारा हिल्स पुलिस चौकी के आसपास तक सीमित है और पूरा मार्ग जर्जर पड़ा है। सीपीए और पीडब्ल्यूडी के अफसरों ने फंड खत्म होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया है।
जिम्मेदार एजेंसी और सड़कों की स्थिति
नगर निगम: बाग सेवनियां थाने से कटारा हिल्स तक पांच किमी लंबी सड़क का रखरखाव नगर निगम के पास है। इस सड़क की मरम्मत का हाल ही में ठेका जारी किया गया था। ठेकेदार ने कुछ हिस्सों में सड़क बनाई, पर अभी भी तीन किमी सड़क जर्जर है। कटारा हिल्स से होशंगाबाद रोड तक आने के लिए ये मुख्य मार्ग है। यहां प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं।
सीपीए: आशिमा मॉल से कटारा हिल्स तक जाने वाली 80 फीट रोड का रखरखाव सीपीए के पास है। ये सड़क जाटखेड़ी बस्ती के पास संकरी हो जाती है और आगे मीनाक्षी प्लानेट सिटी पर खत्म। जाटखेड़ी से कटारा हिल्स के बीच का हिस्सा पूरी तरह खराब है। सीपीए ने इस साल इस रोड का मेन्टेनेंस तक नहीं किया।
पीडब्ल्यूडी: कटारा हिल्स डबललेन रोड का का काम पीडब्ल्यूडी ने बंद कर दिया है। गुजरात की ज्योति इंफ्रा का ठेका निरस्त होने के बाद नया टेंडर जारी नहीं हुआ। छह महीने से ये सड़क खुदी हुई है। कटारा हिल्स का मुख्य मार्ग होने से 24 से अधिक कॉलोनियों के रहवासी रोजाना परेशानी उठाते हैं।
जिम्मेदारों के ये तर्क
बागसेवनियां सड़क को पूरा बनाने के लिए निगमायुक्त से चर्चा हुई है। राशि स्वीकृत कराई जाएगी और जल्द ही काम शुरू होगा। पुराने ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा।
—आलोक शर्मा, महापौर
कटारा हिल्स डबललेन रोड को जल्द पूरा करने के लिए कंपनी का चयन किया जा रहा है। काम में देरी की वजह से से ही पुराने ठेकेदार को हटाया है।
— वीके आरख, एसई, पीडब्ल्यूडी
मीनाक्षी प्लानेट सिटी से आगे 80 फीट रोड बनाने का काम निरस्त हो गया है। इससे पहले वाले हिस्से को राशि स्वीकृत होते ही बनाया जाएगा।
— जवाहर सिंह, सीई, सीपीए
Published on:
12 Jan 2020 07:22 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
