16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोको-टोको अभियान की दम पर भोपाल को स्वच्छ बनाने की कवायद

नगर निगम भोपाल के कॉल सेंटर नंबर 0755-2701000 पर सूचनाएं दी जा सकेंगी

less than 1 minute read
Google source verification

image

shahid samar

Oct 22, 2016

bhopal

bhopal

भोपाल.
खुले में शौच की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम अब रोको-टोको अभियान शुरू करेगा। लोगों से इस तरह के मामलों में संबंधित परिवारों को समझाईश देने और नहीं मानने पर इसकी सूचना नगर निगम प्रबंधन को देने के लिए कहा गया है। नगर निगम भोपाल के कॉल सेंटर नंबर 0755-2701000 पर सूचनाएं दी जा सकेंगी। इस नंबर पर सार्वजनिक स्थलों पर कचरे का फैलाव, खुले में शौच और गुमटी लगाकर गंदगी फैलाने वालों की सूचनाएं भी दर्ज कराई जा सकेंगी। महापौर आलोक शर्मा का कहना है कि शहर को खुले में शौच से मुक्त कराना है। स्मार्ट सिटी की तर्ज पर नागरिक अपने सुझाव और सहयोग से शहर की रेकिंग दुरूस्त करने में सहयोग दे सकते हैं।


केंद्र सरकार की ओर से जनवरी 2017 में स्वच्छता रेकिंग सर्वे में अव्वल आने के लिए नगर निगम ने जनपरामर्श शुरू कर दिया है। शुक्रवार को आईएसबीटी सभागार में महापौर आलोक शर्मा, निगमायुक्त छवि भारद्वाज ने इसके लिए दर्जन भर से ज्यादा रहवासी सोसायटी एवं व्यवसायिक संगठनों के साथ शहर को स्वच्छ करने की रणनीति पर विचार साझा किए। मेयर ने घोषणा की है कि सफाई के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाली सोसायटी और संगठनों को 1 लाख, 50 हजार और 21 हजार रुपए का ईनाम दिया जाएगा।


शौचालय बनवाएं, शर्म से बचाएं

पब्लिक कंसलटेंसी के पहले ही राउंड में नगर निगम को अनेक सुझाव मिले। रहवासी एकता मंच ने महापौर को आउटर सर्किल के इलाकों में सार्वजनिक शौचालय निर्मित करने का सुझाव दिया। इन इलाकों की ज्यादातर आबादी गुमटी लगाने के अलावा प्रायवेट कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने जाती है। बताया गया कि खुले में शौच की सूचनाएं भी इन्हीं इलाकों से आती हैं।



ये भी पढ़ें

image